समस्तीपुर : शहर के काशीपुर स्थित आइआइटी और मेडिकल की तैयारी कराने वाली संस्थान ने जननायक कर्पूरी सभागार में सेमिनार सह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया. ज्ञात हो कि संस्थान द्वारा एजुकेटर्स स्कॉलरशिप कम एडमिशन टेस्ट का आयोजन प्रत्येक वर्ष कराया जाता है. इसमें सफल प्रतिभागी को संस्थान की ओर से सम्मानित किया जाता है. इसी क्रम में इस वर्ष दसवीं कक्षा के आदित्य, नवीं के अभिजीत, आठवीं की प्रिया, सातवीं की भाव्या, छठी के हर्ष और पांचवीं के अर्निम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. जिन्हें ब्रांडेड टैब, साइकिल, स्मार्ट वॉच के साथ ट्रॉफी और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया. इसके अलावा प्रत्येक कक्षा के टॉप टेन बच्चों को भी सर्टिफिकेट, ट्रॉफी, मेडल और उपहार के साथ समान्नित किया गया. संस्थान के सीइओ डॉ प्रदीप प्रांजल ने अपने स्वागत भाषण में संस्थान के पिछले पांच वर्षों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर मुख्य अतिथि महावीर कैंसर संस्थान के डॉ गुंजन ने बच्चों को संबोधित करते हुए अपने मेडिकल तैयारी के दौरान के संघर्षों को बच्चों के बीच रखा. कभी हार नहीं मानने की सलाह दी. विशिष्ठ अतिथि मुजफ्फरपुर आईटीआई के प्रिंसिपल कुमार वैभव ने बच्चों को कुछ रोचक प्रसंगों के माध्यम से स्वाध्याय, पढ़ाई में बच्चों के साथ अभिभावक और शिक्षकों के कर्तव्य और योगदान का जिक्र किया. इनॉर्गेनिक केमेस्ट्री फैकल्टी कुमार मन्नू ने एजुकेटर्स में पढ़ाई के मॉडल्स और मेंटरिंग का जिक्र करते हुए बताया कि किसी तरह हमलोग कम संसाधन में पिछले पांच वर्षों में लगातार रिजल्ट्स देकर यह प्रमाणित किया है कि अब आइआइटी और मेडिकल की तैयारी के लिए कोटा जैसे महंगी जगह जाने की जरूरत नहीं होगी. संस्थान के फाउंडर डायरेक्टर प्रवीण झा, शिक्षक आदित्य कुमार झा, सत्यजीत हिमांशु, प्रह्लाद कुमार, विशाल चंद्रा, कुंजबिहारी, अंकित कुमार, रणधीर कुमार, रानू खान, रश्मि, सुप्रिया आदि उपस्थित रहे. धन्यवाद ज्ञापन संस्थान के निदेशक शैलेंद्र कुमार ने किया.