एजुकेटर्स स्कॉलरशिप टेस्ट 24 दिसंबर को

समस्तीपुर : शहर के काशीपुर स्थित आईआईटी और मेडिकल की तैयारी कराने वाली संस्थान एजुकेटर्स शैक्षणिक सत्र 2024-25 में नामांकन के लिए इएसएटी एजुकेटर्स स्कॉलरशिप कम एडमिशन टेस्ट 2024 24 दिसंबर को आयोजित करेगा. संस्थान के निदेशक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि टेस्ट संस्थान की ओर से प्रत्येक वर्ष निःशुल्क आयोजित किया जाता है. इसके माध्यम से छात्र ब्रांडेड टैब, बाइसाइकिल, घड़ी और अन्य आकर्षक इनाम के साथ एजुकेटर्स में पढ़ाई के लिए सौ फीसदी तक छात्रवृति प्राप्त कर सकते हैं. इसमें कक्षा 5 से कक्षा 10 तक के छात्र शामिल हो सकते हैं. फाउंडर डायरेक्टर प्रवीण झा ने बताया कि 25 मिनट के इस टेस्ट में मैथ्स, रीजनिंग, फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी से 5-5 प्रश्न होंगे. वह छात्र के पिछली कक्षा के पाठ्यक्रम से होगा. एक चौथाई नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है. सीईओ डॉ प्रदीप प्रांजल ने बताया कि कई वर्षों से इस टेस्ट के माध्यम से सौ फीसदी तक स्कॉलरशिप प्राप्त कर राहुल आईआईटी, बॉम्बे, अक्षत आईआईटी रुड़की, लाल कुमार आईआईटी बीएचयू, अभिनय आईआईटी पटना, अभिनव आईआईटी, आईएसएम धनबाद, अभय एनआईटी नागपुर, पवन गुआहटी मेडिकल कॉलेज, आदर्श एम्स देवघर, राजू भागलपुर मेडिकल कॉलेज, गुंजन मधेपुरा मेडिकल कॉलेज सहित कई बच्चों ने एजुकेटर्स में पढ़ाई की और सफलता प्राप्त की है.

error: Content is protected !!