समस्तीपुर: जिले के मोस्ट वांटेड टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल एक लाख के इनामी कुख्यात मो ऐहतेशाम उर्फ अउला को पटना एसटीएफ ने पश्चिम बंगाल के मध्यमग्राम थाना क्षेत्र के राजबाटी दियारा इलाके में छापेमारी कर शनिवार देर रात गिरफ्तार किया. दूसरे दिन न्यायालय से उसे ट्रांजिट रिमांड पर समस्तीपुर पुलिस को सुपुर्द करने की कवायद चल रही है. गिरफ्तार आरोपित ऐहतेशाम उर्फ अउला जिले के मथुरापुर ओपी क्षेत्र के दौलतपुर गांव का रहने वाला बताया गया है. जिले में हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट के तीन अलग अलग मामलों में वांछित है. पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार आरोपित एक संगठित आपराधिक गिरोह का सदस्य है. जो पिछले साल क्षेत्र में हत्या और लूट की कई घटनाओं को अंजाम देकर लंबे समय से फरार था. वह नगर थाना कांड संख्या 333/22 भोला टॉकिज सिनेमा हॉल संचालक के मकान में डकैती, खानपुर थाना कांड संख्या 223/22 भाजपा नेता सह स्वर्ण आभूषण दुकानदार की गोली मारकर हत्या और अंगारघाट थाना कांड संख्या 67/22 मथुरापुर बाजार समिति में गल्ला व्यवसायी के मुंशी से लूट के दौरान गोली मारकर हत्या समेत अन्य कई मामलों में वांछित रह चुका है. पिछले कई साल से वह पुलिस की नजरों में फरार था. इस दौरान पुलिस ने कई बार उसके संभावित ठिकानों पर दबिश भी बनाई थी. लेकिन, हर बार चकमा देकर फरार हो गया. हालही में पुलिस मुख्यालय से उक्त आरोपित के विरुद्ध एक लाख रुपये इमाम की घोषणा की गई. पुलिस हिरासत में आरोपित से पूछताछ के बाद कई घटनाओं का राज खुल सकता है.