एल्यूमिनियम फैक्ट्री में बॉयलर विस्फोट, दो मजदूर की मौत, चार जख्मी

समस्तीपुर: जिले के वैनी थाना क्षेत्र के वैनी पंचायत स्थित एल्यूमिनियम फैक्ट्री में बुधवार को हुई बायलर विस्फोट में घटनास्थल पर ही दाे मजदूरों की मौत हो गई. वहीं आग में झूलस कर चार गंभीर रुप से जख्मी हो गए. मृतकों की पहचान मुजफ्फपुर जिले के करजा निवासी चंदेश्वर दास और दरभंगा निवासी संजय झा के रुप में की गयी है हादसे के वक्त जोरदार धमाके की आवाज हुई. आग व धुएं का बबंडर फैल गया. आसपास अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. बायलर विस्फोट में वहां काम करने वाले करीब आधा दर्जन मजदूर मलबे में दब गए थे. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्रित थी. तत्काल सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस और अग्निशमन की एक टीम घटनास्थल पर रेस्क्यू करते हुए मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकालने में जुट गई. वहीं दूसरी टीम जख्मियों को इलाज के लिए तत्काल ऐबुलेंस से सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दो जख्मियों को गंभीर हालत में डीएमसीएच रेफर दिया. वहीं उपचार के बाद दो लोगों की स्थिति समान्य बताई गई है. जख्मियों की पहचान वैनी थाना क्षेत्र के दिगंबरा निवासी दीपनारायण सिंह के 49 वर्षीय पुत्र पवन सिंह, ताजपुर क्षेत्र के 40 वर्षीय ज्योती कुमार, ललित कुमार और कलकत्ता के हुगली जिला के चंडीताला थाना क्षेत्र के बरवीपरा निवासी 64 वर्षीय राजबल्लभ भवन के रुप में हुई है. इसमें ज्योती कुमार और ललित कुमार की हालत नाजुक बताई गई है. घटनास्थल से पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में ले लिया. इधर, सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे सदर अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार और एएसपी संजय पाण्डेय ने घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया. सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस राहत व बचाव कार्य में जुटी है. घटना में कुछ जख्मियों की पहचान हुई है. जानकारी के अनुसार वैनी थाना क्षेत्र के वैनी गांव स्थित एल्यूमिनियम फैक्ट्री में एल्यूमिनियम के नए बर्तनों का निर्माण किया जाता है. हर दिन के तरह बुधवार को भी फैक्ट्री के अंदर करीब आधा दर्जन मजदूर काम कर रहे थे. इस दौरान दोपहर करीब 1 बजकर 55 मिनट में फैक्ट्री का अंदर बायलर विस्फोट होने की जोरदार आवाज हुई. आग और धुएं का बबंडर फैल गया. बायलर विस्फोट में फैक्ट्री का कर्कटनुमा मकान ध्वस्त हो गया और कई मजदूर मलबे के अंदर दब गए. आसपास लोगों की भीड़ एकत्रित थी. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस व अग्निमशन विभाग की टीम तुरंत बचाव कार्य में ुजुट गई. आग बूझाकर मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला. घटनास्थल पर ही दो की मौत हो गई. वहीं तीन गंभीर और एक आंशिक रुप से जख्मी है.