ईओ व मुख्य पार्षद ने रोसड़ा के छठ घाट का किया निरीक्षण,सफाई शुरू

समस्तीपुर: रोसड़ा नगर परिषद की ओर से विभिन्न छठ घाटों का शनिवार को ईओ उपेंद्रनाथ वर्मा व मुख्य पार्षद मीरा सिंह ने निरीक्षण किया.शहरी क्षेत्र के भटोत्तर,चोरवा पोखर,यूआर कॉलेज पोखर समेत अन्य तालाबों की साफ-सफाई का जायजा लिया.ईओ वर्मा ने बताया कि सात पोखरों का सफाई कार्य करवाया जा रहा है.दीपावली से पूर्व इन पोखर घाटों की साफ सफाई पूर्ण कर ब्लीचिंग एवं चुना का छिड़काव भी करवा दिया जाएगा. उसके बाद बूढ़ी गंडक नदी के कुल बारह घाट की साफ-सफाई कार्रवाई जाएगी.यहां भी छिड़काव कराया जाएगा.कहा कि छठ पर्व को लेकर नगर परिषद की ओर से साफ-सफाई एवं सौंदर्यीकरण की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. शहरी क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में दो-दो हाई मास्क लाइट भी लगाए जाएंगे.फिलहाल छठ पर्व से पूर्व कम से कम सभी वार्डों में एक-एक हाई मास्क लाइट लगाकर चालू करवा दिया.बताया कि शहर के सभी मुख्य सड़कों के बिजली पोल में तिरंगा वाला स्ट्रीट लाइट लगा दिया गया है.इसमें टाइमर लगाना बाकी है.इस लाइट का मुख्य उद्देश्य रात्रि के समय ट्रैफिक कंट्रोल करना है.मौके पर पार्षद श्याम बाबू सिंह,सफाई निरीक्षक श्याम सुंदर झा के अलावे कई कर्मी उपस्थित थे.

error: Content is protected !!