फर्जी पत्र देखकर डीपीओ स्थापना ने दिया एफआईआर का आदेश 

समस्तीपुर : उच्च विद्यालय ताजपुर के एचएम को फर्जी पत्र दिखाकर विद्यालय परिसर में डिजनी लैंड मेला लगा कर कमाने का सपना पप्पू कुमार का चकनाचूर हो गया. डीईओ मदन राय व डीपीओ स्थापना कुमार सत्यम ने जब गुरुवार को पत्र देखा तो भौंचक रह गए. पत्र पर फर्जी हस्ताक्षर देखकर कोई भी पकड़ सकता था लेकिन एचएम कैसे झांसे में आ गए, इसकी भी जांच होगी. इधर डीपीओ स्थापना ने पूरे मामले की जांच कर एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया है. फर्जी पत्र में किसी भी संभाग का पत्रांक अंकित नहीं है. विदित हो कि शैक्षणिक वातावरण निर्माण करने के लिए विद्यालय संचालित किए जा रहे है. विदित हो कि अपर मुख्य सचिव के निर्देश के बाद से अब शादी विवाह सहित अन्य कार्यक्रमों के लिए विद्यालय के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है. अब लड़का या लड़की की शादी की बारात को ठहरने व रात्रि विश्राम नहीं कर सकेंगे. अगर किसी भी विद्यालय के प्रधानाध्यापक विद्यालय परिसर में इस तरह के आयोजन के लिए अनुमति देते हैं तो इसके लिए प्रधानाध्यापक पर जवाबदेही तय की जाएगी. वैसे प्रधानाध्यापक के विरूद्ध विभागीय कारवाई भी की जाएगी. 

error: Content is protected !!