समस्तीपुर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जिवारपुर चौथ वार्ड 17 में गुरुवार मध्य रात्री घर के दरवाजे पर सुप्तावस्था में 55 वर्षीय अधेड़ की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. अहले सुबह जब मृतक परिजन सोकर उठे और दरवाजे पर खुन से लथपथ शव देखा तो कोहराम मच गया. इलाके में सनसनी फैल गई. घटनास्थल पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई थी. मृतक की पहचान जितवारपुर चौथ बोतल टोला वार्ड 17 मोहल्ला के स्व. आनंद लाल राय के पुत्र हरिश्चंद्र राय उर्फ बतहा के रुप में हुई है. ग्रामीणों की सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने घटनास्थल का जायजा लिया. आसपास सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला. इस क्रम में घटनास्थल से पुलिस को एक खोखा और एक जोड़ी चप्पल बरामद हुआ. सीसीटीवी फुटेज में गुरुवार मध्य रात्री के वक्त घटनास्थल के आसपास दो व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधि नजर आई. पुलिस मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. मृतक के कनपटी में गोली लगी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. मृतक हरिश्चंद्र राय खेती किसानी करते थे. घर के दरवाजे पर ही हार्डवेयर का अपना दुकान भी खोल रखा था घटनास्थल से पुलिस को कुछ सुराग मिले है जिसके आधार पर छापेमारी की जा रही है. . पुलिस ने घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे को खंगाला. सीसीटीवी फुटेज में घटना के वक्त गुरुवार मध्य रात्री घटनास्थल के आसपास दो संदिग्ध व्यक्ति की गतिविधि नजर आई है. पुलिस को संदेह है कि घटना को किसी स्थानीय बदमाश ने अंजाम दिया है. बदमाश घटनास्थल के आसपास के इलाके से पहले से वाकिफ थे. इधर, मृतक के परिजन और स्थानीय ग्रामीणों का बताना है कि हरिश्चंद्र राय सरल स्वभाव के हंसमुख व्यक्ति थे. पहले किसी से कोई विवाद नहीं था. ऐसे में हरिश्चंद्र की किसने और क्यों हत्या की. हत्या के पीछे अपराधियों का क्या मकसद रहा होगा. यह सवाल अबतक अबूझ पहेली बनी हुई है. घटना के वक्त मृतक के परिजन और आसपास के लोग गहरी निंद में थे. किसी ने फायरिंग की आवाज भी नहीं सुनी. घटना को लेकर करीबियों पर भी शक की सुई है. पुलिस घटना को लेकर सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. दावा है कि जल्द ही हत्यारों की पहचान कर मामले का पर्दाफास कर दिया जाएगा. थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि सदर अस्पातल में अंत्यपरीक्षण के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है. आवेदन मिलते ही अग्रतर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. ————————————-
घटना से एक दिन पूर्व बाइक सवार दो व्यक्ति ने दरवाजे पर आकर कर दी थी हत्या की धमकी
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर चौथ बोतल टोला वार्ड 17 निवासी हरिश्चंद्र राय खेती किसानी करते थे. घर के दरवाजे पर ही हार्डवेयर का एक दुकान भी खोल रखा था. मृतक के तीन पुत्री और दो पुत्र हैं. इसमें तीनों पुत्री और एक पुत्र शादीशुदा है. जबकि, छोटे पुत्र प्रिंस कुमार अविवाहित हैं. वह पिता के साथ खेती और घ्रर के काम काज में हाथ बंटाते हैं. बड़े पुत्र मनीष कुमार परिवार के साथ अहमदाबाद में मजदूरी करते हैं. जबकि, पुत्री मनीषा और गुंजन अपने ससुराल में है. घटना के एक दिन पूर्व ही मृतक की छोटी पुत्री डॉली अहमदाबाद से अपने मायके आई थी. उसने बताया कि घटना के वक्त घर में परिवार के महज तीन सदस्य ही थे. वह कमरे में मा के साथ सो रही थी. जबकि, पिता घर के बाहर दरवाजे पर बिछावन पर सो रहे थे. उसका छोटा भाई प्रिंस गांव में ही किसी रिश्तेदार के घर था. रात करीब साढे बारह बजे वह पिता से बातचीत कर घर के अंदर कमरे में सोने चली गई. पिता दरवाजे पर ही बिछावन पर सो गए. करीब आधा घंटा बाद उसकी मा रीता देवी दरवाजे पर पिता के सिढहाने बर्तन में पानी रखकर कमरे में सोने आ गई. उस वह वह वक्त निंद में सो रहे थे. सुबह जब पांच बजे मा सोकर उठी और चाय बनाकर दरवाजे पर पिता को देने गई. उसे पहले आवाज लगाई और बाद में चादर हटाकर देखा तो पिता खुन से लथपथ मृत अवस्था में बिछावन पर पड़े थे. अपराधियों ने कनपटी में गोली मार दिया था. इधर, मृतका के पत्नी रिता देवी ने बताया कि घटना के एक दिन पूर्व रात नौ बजे में बाइक सवार दो युवक ने दरवाजे पर आकर उसके पति को पुत्र के हत्या की धमकी दिया था.
. थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के उपरांत शव स्वजनों को सौंप दिया है. आवेदन मिलते ही अग्रतर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, घटना को लेकर पूर्व के विवाद में हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.