6 घंटे में चोरी का खुलासा,ज्वेलर्स समेत चार गिरफ्तार

रोसड़ा : शिवाजीनगर थाना क्षेत्र में 5 दिसंबर को परसा गांव निवासी रामबाबू मंडल के घर में ताला तोड़ कर हुई चोरी की घटना का पुलिस ने मात्र 6 घंटे में सफल उद्भेदन कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. पुलिस ने ज्वेलर्स समेत कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 10,500 रुपए नगद, चोरी किये गये सभी आभूषण, घटना में इस्तेमाल दो मोबाइल फोन, हीरो मोटरसाइकिल, हथौड़ी, छेनी बरामद किये गये हैं. गिरफ्तार आरोपी परसा के श्याम सुंदर मंडल के पुत्र विकास कुमार, खानपुर बेलहर निवासी कैलाश मुखिया के पुत्र राजन कुमार, रघु सदा के पुत्र सोनू कुमार, परसा के सीताराम यादव के पुत्र ज्वेलर्स राजबल्ली कुमार यादव हैं. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार ज्वेलर्स राजबल्ली कुमार यादव ने चोरी किये गये करीब 3 लाख मूल्य के जेवरात को मात्र 14 हजार रुपए में खरीद लिया था. उनके घर व दुकान पर छापेमारी के दौरान सभी जेवरात व नगदी बरामद कर ली गई. एसडीपीओ संजय कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता में बताया कि चोरी की सूचना मिलने पर अंचल पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार व शिवाजीनगर थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. पीड़ित के बयान पर कांड संख्या 116/2025 दर्ज कर त्वरित जांच शुरू की गई. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने लगातार छापेमारी अभियान चलाते हुए 6 घंटे के अंदर ही मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार, पुअनि प्रवीण कुमार, पीटीसी शैलेश कुमार, सिपाही अमित कुमार, सोहन पासवान एवं चौकीदार राम कुमार शामिल थे. मौके पर रोसड़ा थानाध्यक्ष लालबाबू कुमार उपस्थित थे.