समस्तीपुर: जिले के शाहपुर पटोरी: प्रखंड क्षेत्र के गोरगामा गांव स्थित कोचिलवन मैदान में भूमिहार ब्राह्मण मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि भूमिहार ब्राह्मण एकता फाउंडेशन के अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. पैक्स अध्यक्ष विशेश्वर ठाकुर उर्फ जिला केसरी के संयोजन में अध्यक्षता पूर्व उप प्रमुख दिनेश प्रसाद चौधरी ने की. संबोधित करते हुए आशुतोष कुमार ने कहा कि समाज के उत्थान में भूमिहार ब्राह्मण समाज के लोगों की बड़ी भूमिका है. हमारी एकजुटता के द्वारा ही हमें अपना उचित अधिकार मिल पायेगा. उन्होंने कहा कि हम सभी भगवान परशुराम के वंशज हैं. समाज एक-दूसरे के सहयोग से ही मजबूत होता है. हमारे बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. समाज के सक्षम लोग नौकरी की जगह नौकरी देने वाले बने. समाज को जोड़कर ही हम तरक्की कर सकते हैं. हम समाज के उचित भागीदारी के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं. चंदन ठाकुर एवं उमाशंकर ठाकुर के संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम को प्रदेश अध्यक्ष मेनका रमन, सतीश कुमार टुन्ना, सोनू शंकर, पुष्कर नारायण, मधु कुमारी, गोपाल कुमार, राहुल कुमार, विजय चौधरी, नीतीश कुमार, ऋतुराज कुमार, सुदर्शन कुमार, राहुल उर्फ मनोज कुमार, रंजय कुमार, मुरारी मोहन कुमार, राम सुमिरन सिंह, रामभवन चौधरी, गुड्डू ठाकुर, सुनील ठाकुर, उमेश शर्मा, पूर्व मुखिया फूलन सिंह, गोपाल कुमार, चंद्रकांत चौधरी सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया. मौके पर ब्रह्मदेव प्रसाद कार्यी, रामचंद्र चौधरी, पैक्स अध्यक्ष दिलीप कुमार राय, राजीव कुमार, पूर्व मुखिया रजत शर्मा, राजीव मिश्रा,बसंत चौधरी आदि मौजूद थे.