Uncategorised

गुरुकुल सीनियर सेकेंड्री स्कूल धमुआ का मना वार्षिकोत्सव

समस्तीपुर : गुरुकुल सीनियर सेकेंड्री स्कूल धमुआ चौक पतैली का प्रथम वार्षिकोत्सव मनाया गया. शिक्षा के क्षेत्र में उत्तर बिहार की अग्रणी संस्थान गुरुकुल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस परिवार की ओर से आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता अंग्रेजी विषय के अध्यापक डॉ एस. सहाय ने की. शुभारंभ संस्थान के संस्थापक जनार्दन चौधरी, उप प्राचार्य शम्भू कुमार पांडेय, डॉ ज्ञानेंद्र, डॉ दयानंद एवं अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. सांस्कृतिक टीम द्वारा स्वागत गान के बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का विशेष आकर्षण गुरुकुल सीनियर सेकेंड्ररी स्कूल धमुआ पतैली के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत समूह नृत्य एवं गायन रहा. कार्यक्रमों ने आगत अतिथियों को मंत्र मुग्ध कर दिया. गुरु मिनेश और संस्थान के उप प्राचार्य शंभू कुमार पाण्डेय ने प्रतिभागियों के बीच मेडल का वितरण किया. आगत अतिथियों का स्वागत किया. अकादमिक प्रभारी रविरंजन कुमार और सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजिका सुष्मिता कुमारी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम में दादपुर ब्रांच के प्राचार्य नीरज झा, पतैली ब्रांच के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं शिक्षकेत्तरकर्मी उपस्थित थे. कार्यक्रम संस्थान के संस्थापक श्री चौधरी, चेयर मैन सौरभ चौधरी और मैथ गुरु मिनेश चौधरी के निर्देशन में संपन्न हुआ.