Uncategorised

हसनपुर के आतापुर में युवक की पीट-पीट कर हत्या

समस्तीपुर: हसनपुर थाना क्षेत्र के आतापुर भगौत ढाला के बीच स्थित अर्द्धनिर्मित मुर्गा फार्म के सेट गिट्टी-बालू की बंद पड़ी दुकान में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के आतापुर के स्व. शिवशंकर सिंह के पुत्र धनंजय कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह के रूप में हुई है. बताया जाता है कि छोटू उस जगह पर गिट्टी-बालू का कारोबार करता था. फिलहाल वह बंद था. उसके बाद बगल में ही वह मुर्गा फॉर्म बना रहा था. वह अर्द्ध निर्मित है.

जहां गुरुवार की देर रात उसकी हत्या कर दी गयी. शुक्रवार की सुबह छठ पूजा के बाद जब उसके भाई घर से घटनास्थल पर गाय का दूध लेने पहुंचा और दुकान बंद था तो भाई का शव रस्सी में फंदे में दीवाल के पास खड़ा था. परिजनों के मुताबिक उसकी पीट-पीटकर हत्या करने के बाद गले में रस्सी का फंदा डालकर कमरे में छोड़ दिया गया है. उसके गले के पास गहरे दाग के निशान व पीठ व पेट के पास भी निशान थे. एफएसएल की टीम ने जांच के लिए कई सामान ले गयी है. इस बात की भी चर्चा थी कि वह उसके डिपो पर एक कर्मी भी रहता था जो घटना की रात में मृतक के रिश्तेदार को लेकर कहीं कार्यक्रम में देखने गया था. मृत छोटू पर भी कई मामले थाने में दर्ज होने की चर्चा है. पुलिस कई बिंदुओं पर इस मामले की जांच में जुटी हुई है. घटना की गंभीरता को देखते हुए रोसड़ा डीएसपी सोनल कुमारी ने स्वयं मोर्चा संभाल रखा था. कई थाने की पुलिस दलबल के साथ डटी थी. पुलिस व एफएसएल की टीम कई एंगिल से मामले की जांच कर रही है. वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है. दूसरी ओर चर्चा थी कि देर रात उसके मकान की बिजली भी गड़बड़ थी. लोग इसे भी संदेह के रुप में देख रहे हैं. दूसरी ओर परिजनों ने पुलिस को कई बातें भी बतायी है. जिसकी छानबीन पुलिस करने में जुटी है.

बता दें कि सुबह मामले के प्रकाश आते में ही स्थानीय पुलिस पहुंच कर जांच शुरू कर दी लेकिन परिजनों व स्थानीय लोगों का आरोप था कि अतापुर गांव में कई मामले हुए. जिसका उद्वेदन अभी तक नहीं हो सका. इसको लेकर परिजन वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े थे. जिसके बाद स्थिति के गंभीरता को देखते हुए हसनपुर थाना के साथ-साथ सिंघिया, रोसड़ा, विभूतिपुर, बिथान थाना के साथ-साथ डीएसपी व सर्किल इंस्पेक्टर भी घटनास्थल पर पहुंचे. परिजनों को समझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. चर्चा थी कि छोटू गांव से थोड़ी दूरी पर कारोबार के लिए मकान बनाया था. जहां से लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व अपनी बहन की भी शादी की थी. बेटे की मौत पर मां शुभकला देवी, बहन मौसम सहित परिजनों के क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया. मौके पर डीएसपी सोनल कुमारी, इंस्पेक्टर अकमल खुर्शीद, हसनपुर थानाध्यक्ष निशा भारती, अनि रमेश कुमार, रोसड़ा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल, विभूतिपुर थानाध्यक्ष आनंद कश्यप, सिंघिया थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह, बिथान थानाध्यक्ष राजू कुमार सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे.

error: Content is protected !!