Uncategorised

हसनपुर के दुधपुरा में तालाब में डूबने से अधेड़ की मौत

समस्तीपुर: हसनपुर थाना क्षेत्र के दुधपुरा पंचायत के वार्ड 5 में एक व्यक्ति की पोखर में डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान नक्षत्र ठाकुर के रूप में हुई है. वह एक बच्चे का पिता था. वह नाई का काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. जानकारी देते हुए मृतक के बेटे ने बताया कि सुबह करीब चार से पांच बजे के बीच शौचालय करने के लिए उसके पिता खेत की ओर घर से निकले थे. लेट तक घर नहीं पहुंचे तो खोजबीन की. इसी दौरान ग्रामीणों ने बताया कि कोई तालाब में डूबा हुआ है. वहां पहुंचने पर पिता की पहचान की. घटना की जानकारी मिलते ही जनप्रतिनिधियों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.