हत्या की प्राथमिकी नही दर्ज होने पर लोगों ने थाना को घेरा

समस्तीपुर: जिले के वारिसनगर थाना पर गुरुवार को बड़ी संख्या में लोगों ने लाठी डंडा लेकत लिये थाना का घेराव कर दिया. भीड़ ने थाने के गेट पर पहुंच पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पुलिस ने थाने की मुख्य द्वार को बंद कर एक्शन मोड़ में खड़ी हो गयी. तकरीबन ढाई सौ की संख्या में महिलाओं सहित लोग पुरनाही गांव से थाने का घेराव करने पहुंचे थे. लोग तकरीबन 40 मिनट तक थाने को घेरे रखा. इस बीच मुख्यालय बाजार का आवागमन पूर्णतः प्रभावित रहा. घटना के संदर्भ में बताया गया कि उक्त गांव के वार्ड संख्या 3 निवासी अखिलेश राम का पुत्र सुभाष कुमार ( 18) राजस्थान के जयपुर में गांव के ही हरिकृष्ण महतो के पुत्र शंकर महतो के यहां चूड़ी कारखाना में मजदूरी करता था. विगत 15 जनवरी को उनके दरबाजे पर एक एम्बुलेंस से पुत्र का शव भेजा गया था. सूचना पर गई पुलिस ने 16 जनवरी को शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया था. साथ ही मृतक के पिता से एक आवेदन लिया गया था. इधर भीड़ का आरोप था कि पुलिस किसी प्रलोभन में आकर मामले को दर्ज नहीं की है और लोग हंगामा करने पहुंच गये. प्रदर्शन कर रहे लोगो को पुलिस ने एफआईआर दर्ज होने को की बात कहती रही. लेकिन लोग मानने को तैयार नही थे. काफी मश्क्कत के बाद भीड़ से कुछ प्रबुद्ध लोग आये व जिसे पुलिस ने एफआईआर की कॉपी सौंपी तब जाकर लोगों का गुस्सा शाांत हुआ.

पिता ने पुत्र की हत्या का दर्ज कराया मामला

इस संदर्भ में थानाध्यक्ष निरंजन कुमार एवं अपर थानाध्यक्ष शशिशंकर कुमार ने बताया कि मृतक के पिता द्वारा 16 जनवरी को एफआईआर दर्ज कराया गया है. लोग आज गतलफहमी में थाने पर पहुंच गये. प्राथमिकी में कहा गया है कि गांव के ही शंकर ने अक्टूबर माह में उनके पुत्र ( मृतक) को अपने राजस्थान स्थित जयपुर जिलांतर्गत नाहरगढ़ चांद पॉल थाना क्षेत्र में चूड़ी कारखाने में मजदूरी करने ले गया था. इस बीच जब भी वे अपने पुत्र से बात करना चाहते थे तो नहीं करने दिया जाता था. विगत 5 – 6 दिनों पूर्व चुपके से पुत्र ने फोन कहा कि शंकर उसके साथ मारपीट करता है व मजदूरी भी नहीं देता था. आगे कहा है की विगत 14 जनवरी को शंकर ने उन्हें फोन कर बेटे की तबियत खराब होने की बात कही. उसका आधार कार्ड फोन पर भेजने की बात कही थी. वहीं शंकर व उसका भाई रामदुलार द्वारा भेजे गये एम्बुलेंस से इनके पुत्र का शव 15 जनवरी की शाम दरवाजे पर पहुंचा. उन्होंने अपने पुत्र की हत्या कर देने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले को दर्ज कर राजस्थान के जयपुर स्थित अधीनस्थ थाने को भेज दी गयी है. साथ ही पोस्टमार्टम उपरांत वेसरा को रिजर्व रखा गया है.

error: Content is protected !!