समस्तीपुर : जिला मोटर व्यवसायी संघ के बैनर तेल वाहन चालकों की बैठक हुई. बैठक में भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित हिट एंड रन कानून से उपजे गलत फहमी के कारण चल रहे गतिरोध की समाप्ति पर विमर्श किया गया. जितवारपुर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिला मोटर व्यवसायी संघ के जिला अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने की. संघ के अध्यक्ष श्री सिंह द्वारा हिट एंड रन कानून की वस्तु स्थिति से सभी चालकों को अवगत कराते हुए किसी भी प्रकार की गलतफहमी से बचने की बात कही. संगठन के महासचिव संजीव कुमार सुमन ने कहा कि प्रस्तावित हिट एंड रन कानून पर संगठन नजदीकी नजर बनाये हुए हैं. भारत सरकार के द्वारा यह कानून को नहीं लागू करने के आश्वासन पर आंदोलन समाप्त किया गया है. अगर इसमें कहीं से भी संदेह की स्थिति होगी तो ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के नेतृत्व में संपूर्ण भारत में पुनः चक्का जाम आंदोलन किया जायेगा. वाहन स्वामी एवं चालकों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए चालकों के तरफ से रामू राय को संयोजक बनाते हुए 11 सदस्यीय कमेटी गठित की गयी. बैठक में संगठन के उपाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, महासचिव मनोज कुमार सिंह, संगठन के पूर्व अध्यक्ष लाल बाबू राय, राजबाला राय , विशाल राय, सुनील राय, राकेश राय, शशि राज, उमेश राय, बबलू यादव, मिथिलेश राय, ओम यादव , सहित सैकड़ों की संख्या में वाहन चालक उपस्थित रहे.