होली मिशन हाई स्कूल ने समारोपूर्वक मनाया वार्षिकोत्सव

समस्तीपुर : शहर के मोहनपुर स्थित होली मिशन हाई स्कूल में मंगलवार को विद्यालय का वार्षिकोत्सव समारोपूर्वक मनाया गया. भारतीय संस्कृति की वैदिक रीति से मुख्य अतिथि डॉ. निशांत कुमार एवं डॉ. कुमार सौरभ विद्यालय की संस्थापिका सह सचिव विभा देवी, विद्यालय के प्रबंध निदेशक धर्माश रंजन, प्राचार्य अमृत रंजन, भूतपूर्व प्राचार्य डॉ. एसके अहमद, शिक्षाविद डाॅ. अनिल कुमार, शिक्षक अनिल कुमार वर्मा ने संयुकत रुप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मौके पर सचिव, प्रबंध निदेशक व प्राचार्य ने शॉल, पाग, बुके प्रदान कर अतिथियों का स्वागत किया. इस अवसर पर सभी कक्षा के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों एवं श्रोताओं को मुग्ध कर दिया. मुख्य अतिथियों ने होली मिशन हाई स्कूल के 37 वें वार्षिक समारोह में अपनी शैक्षिक स्ववृत को दर्शाते हुए कहा कि यह स्कूल जिला का प्रथम विद्यालय है जहां से अंग्रेजी माध्यम शिक्षा का श्रीगणेश हुआ. अंग्रेजी शिक्षा माध्यम का प्रथम दीप प्रज्जवलित करने वाले स्मृतिशेष रति रंजन बाबू थे. उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि होली मिशन हाई स्कूल समस्तीपुर जिला का ही नहीं बल्कि उत्तरी बिहार का शैक्षिक स्तंभ है. विद्यालय के प्राचार्य ने वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ते हुए कहा कि हम होली मिशन परिवार शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं को शत-प्रतिशत सच्ची शिक्षा, सुंदर संस्कार, अच्छे विचार देने के प्रति कटिबद्ध हैं. छात्र-छात्राओं ने स्वागत-गान, महादेव वंदना, तांडव नृत्य, लोकगीत, पंचाबी नृत्य आदि कलाओं का प्रदर्शनकर दर्शकों के मन को मंत्र मुग्ध कर दिया.

error: Content is protected !!