समस्तीपुर : दलसिंहसराय शहर के एनएच 28 सरदारगंज चौक के पास स्थित एक होटल से पुलिस ने 31.705 किलोग्राम गांजा के साथ एक महिला समेत चार तस्कर को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में थाना पर प्रेस को डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में दलसिंहसराय कार्यपालक दंडाधिकारी कुमार भास्कर की उपस्थिति में सरदारगंज स्थित होटल वैष्णो में अपर थानाध्यक्ष पुष्पलता कुमारी, दारोगा रंजीत कुमार,रंजीत कुमार द्वितीय,राहुल काश्यप,सिपाही ऊषा कुमारी,जीवक्ष चौधरी और क्यूआरटी टीम के सहयोग से छापेमारी की. छापेमारी और तालाश के दौरान पुलिस ने दो अलग-अलग कमरे से एक महिला तथा एक पुरुष और दूसरे कमरे से दो पुरुष को बाहर निकाल कर पूछताछ की.इस दौरान उनके कमरे में रखे बैग की तलाश दंडाधिकारी की उपस्थिति में की गई तो दो अलग-अलग बैग में गांजा मिला.जिसका वजन कराने पर वह 31.705 किलोग्राम निकला.गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ करने पर तस्कर की पहचान पश्चिम बंगाल राज्य के साउथ दीनापुर जिला के हिली थाना क्षेत्र के हिली बालाघाट निवासी सपन कुर्मी और उसकी पत्नी डोली दे के रूप में हुई. वह बंगाल से गांजा सप्लाई करने के लिए वैशाली जा रहा था.देर शाम होने पर होटल में रुक गए थे. दूसरे कमरे वाले गंजा के खरीदार थे.जो गंजा लेकर वैशाली जाते.दोनों की पहचान वैशाली जिला के विदुपुर थाना क्षेत्र पानापुर सुखानंद निवासी कृष्ण मोहन राय के पुत्र सुजीत कुमार और देसरी थाना क्षेत्र बिहाजादी निवासी स्व राजनारायण गिरी के पुत्र शिवचंद्र गिरी के रूप में की गयी है. चारों तस्कर को आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायलय के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है.