इंटर परीक्षा: तीन निष्कासित, 469 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थि

त 

समस्तीपुर : इंटर की परीक्षा के दूसरे दिन शुक्रवार को परीक्षा केंद्रों पर तैनात दंडाधिकारी से लेकर पुलिस पदाधिकारी तक सतर्क दिखे. परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे तमाम छात्र-छात्राओं की गेट पर ही जांच हुई. जांच की प्रक्रिया से गुजरने के बाद ही परीक्षा केंद्र के अंदर छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया गया. दूसरे दिन की परीक्षा में भी तमाम केंद्रों पर शांति का माहौल दिखा. शुक्रवार की सुबह पूर्व से निर्धारित समय के अनुसार इंटर की परीक्षा प्रारंभ हुई. परीक्षा प्रारंभ होने के करीब एक घंटा पूर्व से ही तमाम केंद्रों पर चौकसी तेज कर दी गई. दूसरे दिन की परीक्षा की पहली पाली में गणित की परीक्षा में छात्र-छात्राओं को कुछ परेशानी हुई. परीक्षा के दौरान गणित के सवालों में छात्र थोड़े उलझे नजर आये, जबकि कई छात्रों सवालों से संतुष्ट दिखे. परीक्षार्थी विजय कुमार ने कहा कि उन्हें समाकलन के प्रश्नों ने थोड़ा परेशान किया, लेकिन परीक्षा अच्छी गई है. परीक्षा में उन्हें 80 अंक से अधिक जरूर आएंगे और बाकी परीक्षाओं की भी तैयारी अच्छी है. बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इस बार 100% अतिरिक्त प्रश्नों का विकल्प सभी विषयों में छात्रों को दे रहा है. सभी विषयों में 15 मिनट का अतिरिक्त समय विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए दिया जा रहा है. तिरहुत एकेडमी से परीक्षा देकर बाहर निकले छात्र अमित कुमार ने बताया कि दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों का हल करने में कुछ परेशानी हुई. इसी केंद्र पर परीक्षा दे रहे तनवीर वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर में कुछ देर उलझे रहे. वही दूसरी पाली में राजनीति शास्त्र की परीक्षा ली गयी. परीक्षा को लेकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था के लिए अलग से कोई प्लान तैयार नहीं किया गया है. ऐसे में पहले से ही चरमराई शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पर करीब 30 हजार परीक्षार्थियों-अभिभावकों का अतिरिक्त लोड बढ़ गया है. शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर जाम का सामना करना पड़ रहा है. इससे बचने के लिए परीक्षार्थी और अभिभावक एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंच रहे है. पहली पाली की परीक्षा समाप्त होने के बाद निकलने और दूसरी पाली में इंट्री के लिए केंद्रों पर पहुंचने वाले परीक्षार्थियों के कारण जाम की स्थिति पैदा हो रही है. डीईओ मदन राय ने बताया कि प्रथम पाली में उच्च माध्यमिक विद्यालय विक्रमपुर बांदे व उच्च विद्यालय रूपौली व दूसरी पाली में समस्तीपुर काॅलेज समस्तीपुर से एक एक परीक्षार्थी कदाचार में लिप्त पाए गए जिन्हे निष्कासित किया गया. पहली पाली में 23142 परीक्षार्थियों को शामिल होना था. जिसमें 22865 परीक्षार्थी शामिल हुए. जबकि 277 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इसी तरह दूसरी पाली में 11083 परीक्षार्थियों को शामिल होना था. जिसमें 10891 परीक्षार्थी शामिल हुए. जबकि 192 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. 

error: Content is protected !!