समस्तीपुर : मुजफ्फरपुर में 9 से 13 जनवरी तक खेले जाने वाले बिहार राज्य सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए समस्तीपुर जिला बैडमिंटन की 11 सदस्यीय टीम कप्तान ईशांत राज के नेतृत्व में गुरुवार को रवाना हो गई. प्रतियोगिता में समस्तीपुर टीम के प्रबंधक एवं टीम कोच का दायित्व नवीन कुमार को दिया गया है. जानकारी देते हुए समस्तीपुर जिला बैडमिंटन संघ के सचिव तरुण कुमार ने बताया कि टीम में 9 बालक और 2 बालिकाएं शामिल हैं. जिसमें अंडर-15 आयु वर्ग के बालक एकल वर्ग में शशांक, आरव कुमार, हर्ष राज, सक्षम राज एवं अंडर 17 बालक एकल वर्ग में इशांत राज, आयुष कुमार, नैतिक सिंह और लव कुमार भाग लेगें. वहीं अंडर 17 बालक युगल वर्ग में इशांत राज एवं पराग सिंह की जोड़ी अपनी किस्मत आजमायेंगे. अंडर 17 बालिका एकल वर्ग में अंशिका आर्या एवं अंडर 17 बालिका युगल वर्ग में अंशिका आर्या और नाजिया बानो की जोड़ी भाग लेगी.
इशांत राज के नेतृत्व में 11 सदस्यीय बैडमिंटन टीम रवाना
