जनसंवाद में दी गयी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

समस्तीपुर: जिले के ताजपुर प्रखंड के रामापुर-महेशपुर पंचायत स्थित जल जीवन हरियाली पार्क एवं कोठिया पंचायत सरकार भवन पर जिलास्तरीय जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रामापुर-महेशपुर में दिघारुआ, मानपुरा व कोठिया में सिरसिया पंचायत के ग्रामीण को पदाधिकारियों ने संबोधित करते हुए सरकार द्वारा संचालित लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी. साथ ही आमलोगों से इन योजनाओं से जुड़ने का आह्वान किया. कहा कि योजनाओं के पात्र लोग संबंधित योजनाओं जुड़े विभागों में आवेदन कर योजनाओं का भरपूर लाभ उठायें. अध्यक्षता उप विकास आयुक्त अखिलेश सिंह ने की. संचालन बीडीओ गौरव कुमार ने किया. अपर समाहर्ता राजेश कुमार सिंह, एसडीओ दिलीप कुमार, डीएओ दिनकर प्रसाद सिंह, सहायक उद्यान निदेशक प्रशांत कुमार आदि ने भी विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों को इससे जुड़ने के लिए प्रेरित किया. मौके पर मनरेगा पीओ कुमार सुमित, मुखिया राजीव कुमार, धर्मेंद्र कुमार, पंसस गणेश ठाकुर, अनीता देवी, उप मुखिया अन्नु दे,वी वार्ड सदस्य सुबोध कुमार, गौरव कुमार ठाकुर, स्वच्छता पर्यवेक्षक जितेश्वर ठाकुर, दिघरुआ के मुखिया ब्रजनंदन राम, मानपुरा की मुखिया पूनम देवी, ललित महतो, मारुतनंदन शुक्ला आदि मौजूद थे.

error: Content is protected !!