जानकी एक्सप्रेस से चोरी आभूषण के साथ तीन गिरफ्तार

समस्तीपुर : जानकी एक्सप्रेस में आभूषण चोरी के मामले में तीन लोगों को रेल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीनों खगड़िया जिले के महेशखुट के झितिकिया गांव के रहने वाले हैं. इनकी पहचान शोभन कुमार, मिथुन राम और खुशबू देवी के रुप में बतायी गयी है. रेल पुलिस ने रविवार को मामले का उद्भेदन किया. इस बाबत रेल डीएसपी रौशन कुमार गुप्ता ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि खगड़िया जिले के महेशखुट थाना क्षेत्र के झितिकिया गांव में छापेमारी कर एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के दौरान सभी ने अपनी संलिप्त स्वीकार की. तीनों के पास से चोरी के 21 लाख रुपये मूल्य के जेवर, लगभग ढाई किलो चांदी, 6 लाख 58 हजार नगद बरामद किये गये हैं. बीते 1 दिसंबर को जानकी एक्सप्रेस ट्रेन में लाखों के आभूषण चोरी हुई थी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि खगड़िया जिले के चित्रगुप्त नगर निवासी रचना कुमारी खगड़िया से समस्तीपुर जानकी एक्सप्रेस ट्रेन से आ रही थी. इसी दौरन रास्ते में स्वर्ण आभूषण के साथ नगदी की चोरी कर ली गई. इस मामले में रेल थाना समस्तीपुर में पीड़ित के पिता सुबोध सिंह के द्वारा मामला दर्ज कराया गया था. मामले को गंभीरता से लेते हुए मुजफ्फरपुर रेल पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के निर्देश पर समस्तीपुर रेल डीएसपी रोशन कुमार गुप्ता के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया. जिसमें समस्तीपुर रेल थानाध्यक्ष बी. आलोक, खगड़िया रेल थानाध्यक्ष, बछवाड़ा रेल थानाध्यक्ष, आरपीएफ और महेशखुट के स्थानीय थानाध्यक्ष और डीईयू की टीम शामिल थी. टेक्निकल और मानवीय अनुसंधान के आधार पर गिरफ्तारी की गई है.