समस्तीपुर: जिले के सरायरंजन प्रखंड के नरघोघी में निर्माणधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने उप समाहर्ता राजेश कुमार सिंह मंगलवार को पहुंचे. जहां उन्होंने मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य का बारीकी से जायजा लिया. निर्माण कार्य का निरीक्षण के दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज कैंपस में लोगों द्वारा अतिक्रमण की हुई जमीन को खाली करवाया. साथ ही साथ कॉलेज का मेन गेट वाली सड़क का निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने रोक रखा था. जिसको लेकर उन्होंने फोर्स को बुलवाया. मौके पर खड़े होकर सड़क का निर्माण कार्य संपन्न करवा दिया. साथ ही उन्होंने मेडिकल कॉलेज का निर्माण कर रहे मां वैष्णो इंफ़्रा कॉन्टैक्ट के प्रोजेक्ट मैनेजर शुभम सिंह को निर्देश देते हुए कहा है कि 30 दिसंबर तक हर हाल में कॉलेज का निर्माण कार्य संपन्न कर दें. निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा उद्घाटन के दौरान बनने वाले मंच एवं फीता काटने वाली जगहों का चिन्हित किया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 14 जनवरी से 20 जनवरी के बीच मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन होने की संभावना बताई जा रही है. मौके पर उप समाहर्ता राजेश कुमार सिंह, अंचलाधिकारी पंकज कुमार झा, प्रखंड विकास पदाधिकारी नीतू प्रियदर्शनी गुप्ता, थाना अध्यक्ष रविकांत कुमार समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.