समस्तीपुर : जिले के बिरौली स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए पात्रता प्रवेश परीक्षा 20 जनवरी को आयोजित की जाएगी. परीक्षा में 24207 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे. चयनित छात्रों को मुफ्त शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास की व्यवस्था दी जाएगी. डीईओ मदन राय ने बताया कि 6वीं में प्रवेश के लिए होने वाली परीक्षा सुबह 11 से 1.30 बजे तक आयोजित की जाएगी. प्रत्येक विद्यार्थी को अपना परिचय पत्र अथवा प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य है. बिना प्रवेश पत्र अथवा परिचय पत्र के परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. सभी विद्यार्थियों के लिए 10.30 बजे के पूर्व रिपोर्टिंग टाइम सुनिश्चित किया गया है. विद्यार्थी परीक्षा केन्द्र में प्रवेश पत्र के अलावा सिर्फ नीला अथवा काला बाल पेन ही ले जा सकेंगे. उन्होंने परीक्षार्थियों के परिजनों से अपील की कि वे एक दिन पूर्व ही अपने सेंटर की पहचान कर लें, ताकि परीक्षा के दिन परेशानी न हो. इस परीक्षा के सफल संचालन के लिए कुल 31 केंद्र बनाए गए है.
इन केंद्रों में परीक्षा देंगे परीक्षार्थी
समस्तीपुर कालेज में 1008, बलिराम भगत महाविद्यालय में 792, आरएनएआर कालेज में 648, विधि महाविद्यालय में 526, आरबी कालेज दलसिंहसराय में 1411, एलकेभीडी कालेज ताजपुर में 696, गोखुल कर्पूरी फुलेश्वरी महाविद्यालय कर्पूरीग्राम में 720, बाबा विश्वनाथ कालेज रामपुद दुधपुरा में 792, तिरहुत एकेडमी में 827, आरएसबी इंटर विद्यालय में 600, मोडल इंटर उच्च विद्यालय में 422, गोल्फ फिल्ड रेलवे कालोनी उच्च विद्यालय में 480, एसएसयू उच्च विद्याय मुक्तापुर में 501, प्रभावती रामदुलारी इंटर विद्यालय में 499, इंटर श्री कृष्णा उच्च विद्यालय जितवारपुर में 597, डीएवी पब्लिक स्कूल हरपुर एलौथ में 1989, पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल में 1073, होली मिशन उच्च विद्यालय में 696, साधना देवी विद्यापीठ में 479, सेंट्रल पब्लिक स्कूल ताजपुर रोड में 530, संत पाल सीनियर सेकेंड्री स्कूल में 1015,इंटर रोसड़ा उच्च विद्यालय में 696, इंटर एचएनयू विद्यालय रोसड़ा में 435, सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर बटहा में 1128, सनसाइन पब्लिक स्कूल ढरहा रोसड़ा में 397, सरस्वती शिशु मंदिर रोसड़ा में 528, एसके इंटर कालेज थतिया में 536, डीएमपी होली मिशन स्कूल में 809, संत जोसफ पब्लिक स्कूल दलसिंहसराय में 2075, सक्सेश मिशन स्कूल दलसिंहसराय में 792, छत्रधारी इंटर विद्यालय दलसिंहसराय में 510 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.