जिप अध्यक्ष पर लाया गया अविश्वास प्रस्ताव खारिज

समस्तीपुर : जिला परिषद अध्यक्ष खुशबू कुमारी पर लाया गया अविश्वास प्रस्ताव कोरम के आभाव में खारिज कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार विगत दिनों कुछ जिप सदस्यों द्वारा जिला परिषद अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए आवेदन दिया गया था. इसके बाद शनिवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में अविश्वास प्रस्ताव के लिए बैठक की गई. लेकिन अविश्वास प्रस्ताव के दौरान मात्र पांच जिला परिषद सदस्य ही उपस्थित हुए. जबकि जिला पार्षद सदस्य की कुल संख्या 51 है. बता दें कि ऐसे में अविश्वास प्रस्ताव के लिए 26 पार्षदों का एकमत होना जरूरी है, लेकिन मात्र जिप अध्यक्ष सहित पांच पार्षद ही उपस्थित हो सके. ऐसे में उनके द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव खारिज कर दिया गया. वहीं विपक्ष गुट ने इसे सोची समझी राजनीति का परिणाम बताते हुए डीएम से जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है. जिप अध्यक्ष पद पर दोबारा काबिज होने पर सभागार से बाहर निकलते ही समर्थकों द्वारा ढोल नगाड़ा बजाकर स्वागत किया गया. साथ ही फूल माला पहनकर बधाई दी गई. जिला परिषद अध्यक्ष खुशबू कुमारी ने कहा कि जिला परिषद में बेहतर काम चल रहा है और आगे भी जारी रहेगा. कुछ लोगों द्वारा साजिश के तहत अविश्वास प्रस्ताव लगाया गया था. यह उनकी नहीं बल्कि उनके समर्थकों की जीत है. हमलोग विकास के कार्य करने में विश्वास रखते हैं, लेकिन कुछ लोगों के द्वारा विकास का कार्य दिखाई नहीं देता. उनके द्वारा लगातार परेशान किया जाता है. इसी में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था, लेकिन वैसे पार्षदों की संख्या काफी कम थी. जिन लोगों ने हमें अपना समर्थन दिया है, उसके लिए हम उन्हें तहे दिल से धन्यवाद देते हैं. क्षेत्र का विकास हो और सरकार की योजनाओं का लाभ जनता को मिले, इसके लिए हमलोग लगातार प्रयासरत रहते हैं. अगर भी विकास का कार्य जारी रहेगा. मौके पर समाजसेवी विक्रांत कुमार, जिप अध्यक्ष के निजी सचिव कृष्ण कुमार झा उर्फ कन्हैया झा सहित दर्जनों समर्थक मौजूद थे.

error: Content is protected !!