समस्तीपुर : जिला बैडमिंटन संघ समस्तीपुर के बैनर तले पटेल मैदान स्थित इंडोर हॉल में पिछले चार दिनों से खेले जा रहे जिला स्कूली एवं ओपेन बैडमिंटन चैंपियनशिप शुक्रवार को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ संपन्न हो गया. चैंपियनशिप के अंतिम दिन खेले गए जूनियर बालक वर्ग फाइनल मुकाबले में हर्ष राज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दोहरा खिताब अपने नाम किया. सर्वप्रथम हर्ष ने जूनियर बालक एकल के फाइनल में आदित्य राज चौधरी को पराजित किया. वहीं युगल में हर्ष राज ने कार्तिक के साथ मिलकर रिषभ राज एवं इशांत राज की जोड़ी को पराजित किया. इसी तरह जूनियर बालिका एकल के फाइनल में अंशिका आर्या ने न्यासा चंदेल को पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. जबकि जूनियर बालिका युगल के फाइनल में चारुलता व न्यासा चंदेल की जोड़ी ने अंशिका आर्या एवं रितिका राय की जोड़ी को पराजित किया. महिला एकल के फाइनल में चारुलता ने न्यासा चंदेल को पराजित किया. पुरुष एकल के फाइनल में विभव गीतम ने आदित्य कुमार चौधरी को हराया. वही पुरुष युगल के फाइनल में रमण सिंह एवं आदित्य कुमार चौधरी की जोड़ी ने रिषभ राज एवं इशांत राज की जोड़ी को हराकर खिताब हासिल किया. इसके अलावा वेटरन्स एकल के फाइनल में अंजनी कुमार ने मुकेश कुमार सिंह को एवं युगल के फाइनल में अंजनी कुमार एवं अमित कुमार की जोड़ी ने मुकेश कुमार सिंह एवं डॉ. हेमंत कुमार की जोड़ी को पराजित कर चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम की. समस्तीपुर जिला बैडमिंटन संघ के सचिव तरुण कुमार के संचालन में आयोजित पारितोषिक वितरण समारोह में सदर एसडीओ दिलीप कुमार ने विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरष्कृत किया. मौके पर डॉ. एके आदित्य, नवीन कुमार, ललन यादव, रोहित कुमार, मुकेश वर्मा, शशि सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.