समस्तीपुर : समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार व महिला एवं बाल विकास निगम तथा जिला प्रशासन समस्तीपुर के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को जिले के सभी प्रखंडों में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत महादलित टोलों की बच्चियों के बीच कबड्डी, खो-खो एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गयी. शहर के पटेल मैदान में आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आइसीडीएस अलका आम्रपाली व जिला परियोजना प्रबंधक महिला एवं बाल विकास निगम सह जिला खेल पदाधिकारी आकाश ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. इस दौरान उन्होंने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 13 फरवरी को समस्तीपुर नगर प्रक्षेत्र के महादलित टोलों की बालिकाओं के बीच एथलेटिक्स, कबड्डी व खो-खो प्रतियोगिता की प्रारंभिक शुरुआत राष्ट्रीय बालिका दिवस पर पटेल मैदान से की गई थी. जिले के सभी प्रखंडों में बुधवार को यह प्रतियोगिता संपन्न कराई गई है. समस्तीपुर प्रखंड के सभी प्रतिभागियों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत शपथ दिलाया गया. प्रतियोगिता को लेकर जिला खेल पदाधिकारी आकाश ने बताया कि दलीय स्पर्धा में समस्तीपुर नगर प्रक्षेत्र के महादलित टोलो की 50 बालिकाओं ने भाग लिया. जिसे निर्णायक मंडली के द्वारा पांच टीमों में विभाजित कर गंगा, नारायणी, कमला, बागमती एवं कोसी नाम की संज्ञा दी गई. कबड्डी खेल में लाइट ग्रीन जर्सी में कोसी की टीम ने डीप ब्लू जर्सी धारक नारायणी की टीम को 9-2 पराजित कर चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम किया. खो-खो खेल में ग्रीन जर्सी में गंगा की टीम ने नारायणी की टीम को 2-0 हराकर खिताब अपने नाम किया. इसी तरह वॉलीबॉल प्रतियोगिता में रेड जर्सी में कमला की टीम ने स्काई ब्लू जर्सी धारक बागमती की टीम को 15-10 से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. मौके पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में डीपीओ (आईसीडीएस) अलका आम्रपाली व डीएसओ आकाश ने सभी विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया. अवसर पर जिला खेल सहायक वरुण कुमार सिंह, सुभीत कुमार सिंह, रजनीश पाण्डेय, विनय कुमार विनय, कुमारी वंदना, रेणु कुमारी, पुजा कुमारी आदि मौजूद थे.