कलश यात्रा के साथ गायत्री महायज्ञ का हुआ शुभारंभ

समस्तीपुर: शिवाजीनगर प्रखंड के रहियार उत्तर पंचायत के महावीर स्थान चितौड़ा में चार दिवसीय 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ किया गया. गाजेबाजे के साथ 251 कन्या व महिलाओं ने कलश शोभा यात्रा निकाली. प्रमुख डॉ गोविंद कुमार ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. इस अवसर पर भारत माता की आकर्षक झांकी निकाली गई. कलश शोभा यात्रा चितौड़ा, भानपुर, भगवानपुर, लक्ष्मीपुर, दसौतपट्टी, बेला, कोची गांव होते हुए यज्ञ स्थल पंहुची. जहां कलश स्थापित किया गया. शांतिकुंज हरिद्वार से आये टोली नायक रामतपस्या आचार्य डॉ डी. पटेल सहायक पवन कुमार गायक एवं अर्पित पांडेय ने अपने सारगर्भित प्रवचन से श्रोताओं को मुक्त करते रहे. मौके पर मीनाक्षी वर्मा, अनीता दीदी, कुशेश्वर सिंह, विनय कुमार, रामबालक सिंह, राम कुमार मंडल, धर्मेंद्र कुमार मंडल, वरुण कुमार, संजीत कुमार मंडल, तरुण कुमार, पीतांबर मंडल, मधु दीदी, पुष्पांजलि दीदी, मीरा मंडल, प्रियंका कुमारी, शिव कुमार, विवेक कुमार, डॉ उमेश कुमार सिंह, तेतरी दीदी, रामकरण मंडल, रामभजन मंडल, हरेराम मंडल, गणेश भगवान, दामोदर नारायण मंडल, विकाश कुमार, रमेश प्रसाद सिंह, शशि कुमार, अजय कुमार मंडल, भोला मंडल, रामकृष्ण मंडल, बीपी सिंह आदि थे.

error: Content is protected !!