कलश यात्रा के साथ भागवत कथा ज्ञान यज्ञ शुरू

समस्तीपुर: जिले के उजियारपुर प्रखंड के चांदचौर मध्य पंचायत के चांदचौर डीह हनुमान मंदिर परिसर में 13 से 21 दिसंबर तक चलने वाला सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ बुधवार को किया गया. इस यज्ञ में पवित्र और सुगंधित सामग्रियों का हवन किया जायेगा. प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ भगवान की कथाओं से लोग लाभान्वित होंगे. इसमें वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक पंडित देवकृष्ण शास्त्री महाराज व अयोध्या के हनुमानगढ़ी से महंथ रामसुंदर दास महाराज द्वारा शाम में भागवत कथा कही जायेगी. इसको लेकर बुधवार को 11 सौ कन्याओं ने कलश शोभा-यात्रा निकाली. इस दौरान आसपास के गांव का वातावरण भक्तिमय बना रहा. कन्याओं ने नाजिरपुर स्टेशन के दक्षिण छोड़ पर स्थित पोखरा से कलश में जल भरकर माथे पर लिए हुए चांदचौर कुर्मी टोल के रास्ते चलकर शंकर चौक होते हुए याजी टोल, रामनगर आदि गांवों का भ्रमण करते हुए यज्ञस्थल पहुंच गये. जहां उनलोगों ने कलशों को पूजन करके स्थापित कर दिया. इस यज्ञ के भव्य आयोजन को सफल बनाने में मुखिया रीता देवी, समाजसेवी रणवीर चौरसिया, जिपा सविता देवी, सुनील चौधरी, पिंटू चौधरी, मिट्ठू मिश्रा, डा. मुकेश कुमार राय, विजय चौधरी, झूना चौधरी, मुन्ना चौधरी, चंदन कुमार चौधरी, मनोज कुमार सिंह, शंभू चौधरी सहित दर्जनों ग्रामीण महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

error: Content is protected !!