समस्तीपुर: जिले के कल्याणपुर प्रखंड के करुआ कॉलेज परिसर में बुधवार को कर्पूरी जनसंवाद का आयोजन किया गया. विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी, बिहार सरकार के परिवहन मंत्री शीला मांडल, जदयू महासचिव रंजीत सहनी, जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय आदि ने शिरकत किया. संबोधित करते हुए वक्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में पिछड़ों व वंचितों के लिए किये जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से बताया. मंत्री ने बताया कि बिहार सरकार ग्रामीण क्षेत्र व अतिपिछड़ों के विकास के लिए कृत संकल्पित है. 15 फीसदी अन्य आरक्षण अति पिछड़ा वर्ग को दिया गया है. जिसका लाभ समाज के पिछले वर्ग को मिलने की बात कही. स्थानीय विधायक सह विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने बताया कि लोगों की बेहतरी के लिए नीतीश सरकार लगातार काम कर रही है. आरक्षण का दायरा भी बढ़ाया गया है. वक्ताओं ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने जो पिछड़ों व वंचितों के लिए सपना देखा था उसी को ध्यान में रखकर बिहार सरकार ने जातिगत जनगणना करायी है. अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष राज कुमार सिंह ने की. संचालन पूसा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष रणधीर कुमार ने किया. मौके पर पूर्व विधायक मंजू कुमारी, रामनाथ रमन, अशरफी सहनी, बालेश्वर राय, अनस रिजवान, रामविलास राम, गोपाल पटेल, प्रो तकी अख्तर, शकुंतला वर्मा, महेंद्र पटेल, मो. तबरेज, पिंटू सिंह, गुड्डू, कुमार, पप्पू कुमार, शहीद आजाद, सूरज सहनी, गौतम कुमार, संतोष सिंह, रामप्रीत सहनी, अनीश कुमार थे.