समस्तीपुर : समस्तीपुर-मुजफरपुर रेलखंड अंतर्गत कर्पूरीग्राम स्टेशन के समपार फाटक संख्या 59 ए पर आरओबी निर्माण कार्य का शिलान्यास राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने किया. करीब 24 करोड़ रुपये की लागत से इस ब्रिज का निर्माण दो वर्षों में पूरा होगा. अध्यक्षता स्टेशन अध्यक्षीक मुजफरपुर मनोज कुमार सिंह ने की. संचालन यातायात निरीक्षक मनोज कुमार झा ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि आरओबी के निर्माण होने से यहां स्थित गोखुल कर्पूरी फुलेश्वरी महाविद्यालय, प्रभावती रामदुलारी उच्च विद्यालय, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, कर्पूरीग्राम सहित रैक प्वाइंट को काफी सहुलियत होगी. इस आरओबी के निर्माण के लिए सदन के माध्यम से एवं मंडल की बैठक के साथ-साथ रेल मंत्री से मिलकर आग्रह करते रहे. जिसका परिणाम है कि इस ब्रिज का शिलान्यास हो रहा है. मौके पर पूर्व विधायक विधासागर निषाद, उप मेयर रामबालक पासवान, प्रखंड जदयू अध्यक्ष सह नीरपुर के मुखिया राजीव कुमार सिंह, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामसुमरन सिंह, शंकुतला वर्मा, बनारसी ठाकुर, मो. एबाद, महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. प्रो. स्नेहा, कौशल प्रसाद सिंह, उमाकांत राय, दिनेश सिंह, बबन चैधरी, धीरेन्द्र कुमार धीरज, बालकृष्ण साह, जगनारायण शर्मा, प्रो. कुमार समर्पण आदि उपस्थित रहे.