समस्तीपुर : ताजपुर पुलिस ने कस्बे आहार गांव में हुई एक बड़ी लूट की घटना का मात्र चार दिनों में ही खुलासा कर लिया है. इस घटना को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को भी गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गये बदमाशों में तीन मुजफ्फरपुर के रहने वाले बताये जाते हैं. जिन्होंने स्थानीय लाइनर की मदद से इस लूटकांड को अंजाम दिया था. पकड़े गये अपराधियों के पास से लूटा गया 4 मोबाइल सेट, एक सोने का चेन, दो सोने का कानबाली, एक अंगूठी, दो कंगना, चांदी का दो पायल एवं 10 हजार रुपये नगद बरामद किये गये हैं. सोमवार को एएसपी संजय कुमार पांडेय ने प्रेसवार्ता में इसका खुलासा किया. उन्होंने बताया कि 21 दिसंबर की रात ताजपुर थाना के कस्बे आहार गांव में देव सुन्दरी राय के घर में चार बदमाशों ने लूटपाट की थी. महिला को हथियार दिखाकर उनके गले से सोने का चेन, कानबाली, हाथ से घड़ी एवं गोदरेज का ताला तोड़कर गोदरेज में रखे डेढ़ लाख रुपये नगद तथा 3 मोबाइल फोन लूट लिया था. पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुये उनके नेतृत्व में एसआइटी बनायी थी. जिसमें डीआईयू प्रभारी सह इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, ताजपुर थानाध्यक्ष पुनि ब्रजकिशोर सिंह, मुसरीघरारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार, हलई ओपी थानाध्यक्ष पवन कुमार, डीआईयू शाखा के पुअनि मुकेश कुमार, सरायरंजन थानाध्यक्ष रविकांत कुमार के साथ डीआईयू के सब इंस्पेक्टर शनि कुमार मौसम, फैजुल अंसारी एवं सिपाही अरविंद कुमार को शामिल किया गया था. टीम ने तकनीकी अनुसंधान एवं मानवीय आसूचना संकलन के आधार पर घटना में संलिप्त अपराधकर्मी मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के पिलखी निवासी सुजीत कुमार, अविनाश कुमार, सुधांशु कुमार एवं ताजपुर कस्बे आहार के अनीश कुमार को गिरफ्तार किया.