लूट के सामान के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार

समस्तीपुर: जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के परोरिया पंचायत के शहबाजपुर गांव स्थित एनएच 88 पर पिछले मंगलवार की रात एक पिकअप से लूटी गई किराना सामग्री के साथ तीन बदमाशों को पुलिस ने घटना के एक सप्ताह के भीतर गिरफ्तार कर मामले का उद्भेदन भी कर लिया है. गिरफ्तार तीन लोगों में विभूतिपुर थाना क्षेत्र के खदियाही गांव निवासी रामबहादुर महतो का पुत्र सत्य प्रकाश, सुरौली निवासी रामसगुन सिंह का पुत्र मिथलेश कुमार व भुसवर निवासी जागेश्वर दास का पुत्र राम राजन कुमार शामिल हैं. जबकि घटना में संलिप्त विभूतिपुर के खदियाही गांव के ही शिव शंकर प्रसाद का पुत्र अंकेश कुमार, योगेंद्र महतो का पुत्र सुमन कुमार, करण महतो उर्फ संजीव कुमार का पुत्र अमन कुमार व हाकिम का पुत्र दिलीप कुमार शामिल है. इस संबंध में लूटी गई पिकअप के चालक पटना जिला के मालसलामी थाना क्षेत्र के कटरा बाजार निवासी उमेश कुमार ने उजियारपुर थाना में अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था. इस संबंध में दर्ज कांड संख्या 17/24 का अनुसंधान कर पुलिस ने सघन अभियान चलाकर अपराधियों की पहचान में जुटी थी. खुलासा डीएसपी दलसिंहसराय नजीब अनवर ने प्रेसवार्ता कर किया. किराना सामग्री लेकर जा रही पिकअप के चालक द्वारा दर्ज शिकायत के अनुसार बताया गया है कि 23 जनवरी की शाम वह पटना सिटी से सामान लोड कर खगड़िया बाजार जा रहे थे. रात करीब दस बजे वह उजियारपुर थाना क्षेत्र के शहबाजपुर गांव के एनएच 88 से गुजर रहे थे. तभी एक स्कार्पियो से छह-सात की संख्या में अपराधी उनके पिकअप को ओवरटेक करके घेर लिया. इसके बाद गमछा से मुंह और आंख बांधकर स्कार्पियो में बैठा लिया. बंदूक सटाकर कहा कि कुछ बोलेगा तो जान मार देंगे. स्कार्पियो में सवार एक अपराधी उसके पिकअप को लेकर चल दिया. किसी सुनसान जगह पर जाकर उक्त लोगों ने दूसरी पिकअप पर सभी सामान लोड कर दिया. दूसरे दिन सुबह करीब पांच बजे अपराधियों ने चालक को सुनसान जगह पर उतार कर छोड़ दिया. इसके बाद वे दूसरी चाबी से अपना खाली पिकअप स्टार्ट कर वहां से भागा. इसकी सूचना सामान के मालिक को दी. साथ ही उजियारपुर थाना में कांड दर्ज कराया. कांड का अनुसंधान कर रहे अपर थानाध्यक्ष राजीव लाल पंडित ने बताया कि पिकअप चालक के शिकायत पर पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नजीब अनवर के नेतृत्व छापेमारी दल का गठन किया गया था. गुप्त सूचना एवं तकनीकी सहयोग से लूटी गई काजू, किसमिस सहित अन्य किराना सामग्रियों के साथ लूट में प्रयोग की गई स्कार्पियो को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. छापेमारी दल में दलसिंहसराय, विभूतिपुर, अंगारघाट थाने की पुलिस के अलावा उजियारपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, एसआई चिरंजीवी तिवारी, शकील अहमद, राजीव रंजन कुमार शामिल थे.

error: Content is protected !!