समस्तीपुर: जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के केशोपट्टी गांव में बंद पड़े दो मकान में अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी कर ली. दोनों घरों के गृहस्वामी गांव से हैं. इसके कारण चोरी गये सामानों के मूल्य का आकलन कर पाना संभव नहीं है. ग्रामीणों का बताना है कि स्व. आनंदी सिंह के पुत्र विनय कुमार सिंह व दिलीप कुमार सिंह का यह घर है. जिसमें चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. विनय कुमार सिंह के पुत्र व अन्य परिजन बेंगलुरु में रहते हैं. जिसके साथ वह भी अक्सर वहीं रहा करते हैं. जिसके कारण उनका घर बंद है. वहीं दिलीप कुमार सिंह का पूरा परिवार धनबाद में रहने की बात बतायी जा रही है. दिलीप कुमार सिंह कुछ दिन पहले ही कोलियरी के जीएम पद से सेवा निवृत हुए हैं .इस घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा अहले सुबह दोनों भाइयों को दी गई. इसके बाद विनय कुमार सिंह बेंगलुरु से फ्लाइट पकड़ कर घर लौटने की बात बतायी गयी है. जबकि दिलीप कुमार सिंह भी धनबाद से आने की बात लोग बता रहे हैं. उसके बाद ही चोरी के सही आकलन करने की बात बतायी जा रही है. हालांकि विनय कुमार सिंह द्वारा कल्याणपुर थाने में ई-मेल के माध्यम से सूचना दी गई. इसके आधार पर कल्याणपुर पुलिस तकीकात में जुटने की बात बतायी है. थानाध्यक्ष राजन कुमार का बताना है कि विनय कुमार के द्वारा ई-मेल के माध्यम से चोरी किये जाने की सूचना थाने को दी गयी है. जिसके आधार पर कल्याणपुर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.