समस्तीपुर : डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के पंचतंत्र भवन में विश्वविद्यालय के परिक्षेत्र में 24 फरवरी से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय किसान मेला से जुड़े विषयों पर कुलपति ने चर्चा की. पत्रकारों को संबोधित करते हुए कुलपति डॉ पीएस पांडेय ने कहा कि मेला का थीम खाद्य सुरक्षा से पोषण सुरक्षा पर आधारित है. किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए मेला का आयोजन किया गया है. जिसमें किसानों को प्राकृतिक खेती, डिजिटल एग्रीकल्चर व अन्न श्री से जुड़े नवीनतम जानकारी प्रदर्शित किया जायेगा. मेला में करीब 160 से 180 स्टॉल होंगे. किसान मेला में पहली बार पशु-पक्षियों व नारी सशक्तिकरण से जुड़े विधिक परामर्श केंद्र भी होगा. उन्होंने कहा कि दलहन, तिलहन, कंदमूल का विषय आकर्षण का केंद्र बिंदु होगा. किसान गोष्ठी भी आयोजित की जायेगी. किसान मेला के पहले दिन बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा व दूसरे दिन बिहार के कृषि मंत्री को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. स्थानीय विधायक एवं सांसद को भी आमंत्रित किया गया है. किसानों के लिए बीज बिक्री केंद्र होगा. कुलपति ने बिहार के चतुर्थ कृषि रोड मैप के बारे में कृषि क्षेत्र से जुड़े विश्वविद्यालय से जुड़ी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मेला में 50000 से अधिक किसानों की आने की संभावना है. इस दौरान उत्कृष्ट फसल प्रदर्शित करने वाले किसानों को पुरस्कृत किया जायेगा. गाय में भ्रूण स्थानांतरण, ड्रोन तकनीक, एआरवीआर व जलवायु परिवर्तन पर भी चर्चा की. मौके पर निदेशक अनुसंधान डॉ एके सिंह, निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ एमएस कुंडू, निदेशक शिक्षा डॉ उमाकांत बेहरा, पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ राकेश मणि शर्मा, सूचना पदाधिकारी डाॅ कुमार राज्यवर्धन मौजूद थे.