समस्तीपुर: दलसिंहसराय :अनुमंडल के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के सोठगामा खेसराहा गांव में गुरुवार को मधु पाकड़ चौर के निकट मक्का खेत से अजब राम की पुत्री व मोहिउद्दीनगर सुल्तानपुर बधिया के वार्ड 13 निवासी विनोद राम की पत्नी अनिता देवी का शव बरामद हुआ था. पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान करते हुए घटना में शामिल मृतका के प्रेमी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही घटना का उद्भेदन हो गया है. अनुमंडल कार्यालय में डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर मामले का पर्दाफाश कर लिया गया है. वैज्ञानिक अनुसंधान और मानवीय सूचना संकलन के आधार पर घटना अंजाम देने वाले मृतका महिला के प्रेमी मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के बिंद बोचहा वार्ड 13 निवासी स्व. कुशेश्वर पासवान के पुत्र अर्जुन पासवान को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार किया है. उन्होंने ने बताया कि अर्जुन पासवान व मृतका अनिता देवी के साथ दो वर्षों से प्रेमप्रसंग था. दोनों बराबर एक-दूसरे से मिला-जुला करते रहते थे. परंतु अर्जुन पासवान को पता चला कि उसके साथ महिला का अन्य लोगों से भी मोबाइल पर बातें होती है. इसके कारण अर्जुन पासवान ने योजनाबद्ध तरीके से यूपी से एक दिन पहले घर पहुंचकर महिला को बहलाफुसला कर मिलने के लिए बुलाया. घटनास्थल पर ले जाकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. डीएसपी ने बताया कि साक्ष्य को छुपाने के उद्देश्य लाश को अस्पताल के चादर से ढ़क कर छोड़ दिया. मृतका का 2 मोबाइल भी ले लिया. जिसे उसने अपने घर के पास ही मिट्टी में गाड़ दिया था. पुलिस ने उसे बरामद कर लिया है. डीएसपी ने बताया कि प्रेमी से पूछताछ के दौरान पता चला कि अनिता देवी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहिउद्दीनगर में मरीजों के लिए खाना बनाने का काम करती थी. इसी दौरान दोनों में प्रेम हुआ था. लेकिन अर्जुन पासवान उतर प्रदेश में मुर्गी फर्म में काम करता था. वहां से दोनों के बीच फोन पर हमेशा बातचीत हुआ करती थी. लेकिन इसी बीच उसे शक हुआ कि प्रेमिका किसी और से भी बात करती है. वह जब भी फोन करता प्रेमिका का मोबाइल बीजी ही बताता था. इसके बाद उसने योजना बनाकर अपना मोबाइल नंबर बदल कर एक नया सिम खरीदा.नशीली दवा का सेवन कर दिया घटना को अंजाम
प्रेमी 10 अप्रैल को गांव आया. अपनी प्रेमिका से मिलने की बात करते हुए गुरुवार की शाम का समय तय किया. इधर, अनीता भी प्रेमी से मिलने के लिए पीएचसी में दोपहर में खाना बनाकर एक ऑटो 200 रुपये में बुक कर लिया था. घरवालों को महिला ने बताया कि वह पीएचसी में रात को खाना बनायेगी आज रात में ही ड्यूटी है. दोनों योजना बनाकर ऑटो से निकली. फिर बीच में ही ऑटो को छोड़ कर दोनों पीएचसी से लाये चादर लेकर सोठगामा पंचायत के खेसराहा एक मक्का खेत में चले गया. जहां दोनों ने नशीली दवा का भी सेवन किया. इसी दौरान दोनों के बीच किसी दूसरे से नहीं बात करने को लेकर बहस हुई. फिर अर्जुन ने मक्का के खेत को जिस तार से घेरा गया था उसी तार से अपनी प्रेमिका का हत्या कर दी. प्रेमिका का दोनों मोबाइल लेकर पैदल ही घर लौट गया. मृतका भी शादीशुदा और चार बच्चों की मां थी. जबकि प्रेमी अर्जुन भी शादीशुदा था. घटना से दोनों परिवार सदमे में है. छापामारी दल में डीएसपी विवेक कुमार शर्मा, पुलिस निरीक्षक नीरज तिवारी, प्रभारी तकनीकी कोषांग अजीत कुमार सिंह, दारोगा चन्द्रकेतु, विद्यापतिनगर थानाध्यक्ष फिरोज आलम, दारोगा पुलिस चौधरी के साथ पुलिस बल शामिल थे.