खून से लथपथ बिजली मिस्री का शव बरामद, हत्या की आशंक

समस्तीपुर : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव स्थित दुर्गा मंदिर के समीप हाट में गुरुवार की अहले सुबह संदेहास्पद स्थिति में खून से लथपथ एक बिजली मिस्री का शव बरामद हुआ. आसपास इलाके में सनसनी फैल गई. घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित थी. सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. मृतक की शिनाख्त गंगापुर वार्ड 11 निवासी स्व. महेश दास के 36 वर्षीय पुत्र रोहित दास के रूप में हुई है. मृतक के मुंह और नाक पर खून के धब्बे लगे थे. शरीर पर कई जगह हल्के जख्म का निशान थे. घटना स्थल से पुलिस को मृतक की साइकिल, कपड़ा, चश्मा और बिजली के औजार मिले है. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है. स्थानीय पुलिस मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. मामले की छानबीन में जारी है. बताया गया है कि मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर वार्ड 11 निवासी 36 वर्षीय रोहित दास गांव में ही बिजली मिस्री का काम करते थे. सदर अस्पताल में मृतक के बड़े भाई भरत दास ने बताया कि बुधवार शाम करीब चार बजे रोहित के मोबाइल में किसी व्यक्ति का काल आया. इसके बाद वह बिजली के टूल्स और साइकिल लेकर घर से निकला. इसके बाद देर रात तक घर वापस नहीं लौटा. आसपास काफी खोज की लेकिन, देर रात तक कोई सुराग नहीं मिला. दूसरे दिन गुरुवार की सुबह स्थानीय ग्रामीणों से घटना की जानकारी मिली. घर से करीब आधा किलोमीटर दूर गंगापुर हाट में खून से लथपथ अर्धनग्न अवस्था में जमीन पर रोहित का शव पड़ा था. उसके मुंह, नाक और कपड़े पर खून के धब्बे थे. शरीर पर कई जगह चोट चपेट के निशान थे.मारपीट कर हत्या की आशंका व्यक्त की. अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. आवेदन मिलते की आगे कार्रवाई की जायेगी.हत्यारों की पहचान में जुटी पुलिस, तीन संदिग्ध को उठाया

गंगापुर वार्ड 11 निवासी 36 वर्षीय रोहित दास का गांव में पहले से किसी से कोई विवाद नहीं था. हालांकि, उसे नशे की लत थी. मृतक के भाई भरत दास ने बताया कि रोहित का गांव में ही गंगापुर हाट के समीप एक घर में आना जाना था. उस घर से करीब दो सौ मीटर दूर गंगापुर हाट में रोहित का शव बरामद हुआ. घटनास्थल के आसपास पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं. मृतक के परिजनों ने मारपीट कर हत्या कि आशंका व्यक्त की. ऐसा प्रतीत होता है बदमाशों ने कहीं अन्यत्र हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को ठिकाने लगा दिया हो. घटनास्थल से मृतक का मोबाइल गायब है. फिलहाल, आशंका पर पुलिस ने घटनास्थल के समीप एक मकान से दो-तीन लोगों को पूछताछ के लिए उठाया है. अपर थानाध्यक्ष के बताया पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. जल्द मामले का उद्भेदन होगा.मृतक के परिवार पर टूटा विपत्ति की पहाड़गंगापुर वार्ड 11 निवासी 36 वर्षीय रोहित दास बुधवार शाम से ही घर से गायब था. दूसरे दिन सुबह खून से लथपथ उसका शव बरामद हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया. पत्नी सजनी देवी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक रोहित दास की चार पुत्री हैं. बेटियों के पढाई और घर बसाने की भी जिम्मेदार थी. वह गांव में ही बिजली मिस्री का काम कर परिवार को भरणपोषण करते थे. घटना के बाद परिवार पर विपत्ति की पहाड़ टूट गया है. आसपास के लोग मृतक के परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं.

error: Content is protected !!