कुहासे के कारण डायवर्ट ट्रेनों की रफ्तार सुस्त

समस्तीपुर : ठंड के मौसम में बढ़ते कुहासे और कई जगह निर्माण कार्य के कारण ट्रेनों की लेट लतीफी एक बार फिर से शुरू हो गई है. शुक्रवार को कई ट्रेन घंटों विलंब से समस्तीपुर जंक्शन आयी. इसमें खास करके लंबी दूरी वाली ट्रेन शामिल थी. वैशाली एक्सप्रेस, आम्रपाली एक्सप्रेस जहां 2 घंटे देरी से समस्तीपुर आयी. वहीं ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस 4 घंटे देरी से समस्तीपुर जंक्शन आयी. दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस 10 घंटे देरी से चली. इसी तरह गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस गोंदिया के पास डायवर्ट होने के कारण 4 घंटे देरी से आयी. जबकि पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस लिंक केबिन और बनारस स्टेशन के बीच डायवर्ट होने के कारण 10 घंटे देरी से चली. ऐसे में ट्रेनों की लेट लतीफी के कारण यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.

error: Content is protected !!