समस्तीपुर : पुलिस ईनामी कुख्यात अंतरराष्ट्रीय अपराधी कल्याणपुर थाने के लदौरा निवासी रमेश ठाकुर उर्फ शंकर ठाकुर को हथियार के साथ गिफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस 3.5 किलोग्राम गांजा और 7.62 एमएम का देशी पिस्टल और चार कारतूस बरामद किया है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके चार शार्गिदों को भी गिरफ्तार किया है. शार्गिदों के पास से पुलिस ने दो देशी कट्टा,एक देशी पिस्टल, एक दोनाली बंदूक मोटरसाइकिल और बाइक भी बरामद किया है. पुलिस अधीक्षक विनय कुमार तिवारी ने कल्याणपुर थाने पर आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि वह नेपाल के विराटनगर एवं सीमावर्ती क्षेत्र में छिपकर देश के कई राज्यों में लूट की घटना को अंजाम देता था.वह हरियाणा के भिवाड़ी एक्सिस बैंक लूटकांड, धनबाद एवं जमशेदपुर बैंक लूट सहित कई मामलों में वांछित था. कल्याणपुर और चकमेहसी थाना क्षेत्र में दहशत का पर्याय बना हुआ था. आये दिन क्षेत्र के व्यवसायियों से रंगदारी की मांग कर रहा था तथा क्षेत्र मेंआकर चौक–चौराहाें पर गोली फायरिंग कर स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बनाये हुये था. उस पर पूर्व में कई हत्या, लूट, रंगदारी मामले में वांछित था. उसकी गिरफ्तारी हेतु जिला पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी लेकिन हर बार वह भागने में सफल होजा रहा था. नेपाल में रहने के कारण वह पुलिस की नजरों से बचा हुआ था. उसकी गिरफ्तारी हेतु तीन लाख का ईनाम का प्रस्ताव भी राज्य सरकार को भेजा गया था.उसकी गिरफ्तारी के लिये अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर संजय कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गयी थी. टीम में कई थानों की टीम, डीआईयू शाखा की टीम को शामिल किया गया था. इस घटना के उद्भेदन के लिये डीआईयू की टीम लगातार रमेश ठाकुर और उसके सभी सहयोगियों की गतिविधियों पर नजर रखे हुई थी.टीम को पता चला कि वह नेपाल के विराटनगर इलाके में रहकर समस्तीपुर जिला एवं आस-पास के जिलाें में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा है. साथ ही इसके गिरोह के मुख्य सदस्य जेल में बंद पुल्लु सिंह एवं फरार रविन्द्र सहनी, रम्मी सिंह उर्फ रविरंजन सिंह से लगातार सम्पर्क में रहकर देश के विभिन्न राज्यों में घटना कर रहा था. साथ ही कल्याणपुर, चकमेहसी क्षेत्र के स्थानीय अपराधिक सहयोगियों से सम्पर्क कर क्षेत्र के व्यवसायियों से लगातार रंगदारी की मांग कर रहा था. रमेश बीच-बीच में समस्तीपुर आकर चौक-चौराहों पर गोली फायरिंग कर स्थानीय लोगों में काफी दहशत का माहौल बनाकर पुन: नेपाल चला जाता था. पुलिस को सूचना मिली की 16 जनवरी 2024 को रमेश ठाकुर को कल्याणपुर थाना क्षेत्र में देखा गया है. इस सूचना पर विशेष टीम के द्वारा रमेश ठाकुर को संंध्या समय में दबोच लिया. पूछताछ करने पर समस्तीपुर जिला में घटित कई लूट, हत्या, रंगदारी सहित बिहार राज्य के कई जिलों, झारखंड, हरियाणा एवं नेपाल में कई लूट की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. उसने बताया कि उसके कहने पर रात्रि में ही उसके कई अपराधिक साथी गोपालपुर बांध के पास गांछी में पुराने मंदिर पर आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिये एकत्रित हुये हैं. इस सूचना पर पुन: विशेष टीम के द्वारा गत रात्रि रमेश ठाकुर के कुल चार सहयोगियों को दो देसी कट्टा, एकदेसी पिस्टल, 01 एकनाली बंदूक, मोबाईल एवं मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया. 05-06 अपराधी भागने में सफल रहे. पकड़ाये रमेश ने बताया कि उसे कई थानों की पुलिस लगातार खोज रही थी इस कारण वह नेपाल में रहकर ही अपने रिश्तेदार सहयोगी मधुबनी जिले के सुपाल के मंजय ठाकुर के मोबाइल का प्रयोग कर अपने गिरोह को संचालित कर लाेगों से लगातार रंगदारी की मांग कर रहा था. रमेश का सहयोगी लदौरा निवासी विमलेश सिंह और करूआ निवासी मणिभूषण कुमार स्थानीय व्यवसायियों का मोबाइल नम्बर उसे उपलब्ध कराता था. उसकी गतिविधि की सारी जानकारी उसे देता था. सुमनाहा निवासी किशन कुमार और रंजीत ठाकुर, मिल्की निवासी सुजीत कुमार तथा टारा चौक निवासी रंजन ठाकुर एवं अन्य कई लोग रमेश ठाकुर कोउसके हथियार को रखने, संरक्षण देने व आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने एवं रंगदारी के रूप में वसूले गये रुपये को उस तक पहुंचाता था. वर्ष 2011–2012 में नेपाल में घटित तीन बड़े लूट कांड रमेश करीब छह साल काठमाण्डू के तिरूपुरेश्वर जेल मे बंद रहा.14 जनवरी 2023 को चकमेहसी थानान्तर्गत मालीनगर उच्च विद्यालय के मैदान में क्रिकेट मैच खेलने के दौरान अपने साथी लक्ष्मण सहनी एवं शेखोपुर निवासी आलोक कुमार के साथ प्रशांत कुमार उर्फ मणि सिंह पर हुई गोलीबारी की घटना में शामिल था. वर्ष 2021 में शमशेर हत्या कांड एवं देवीलाल हत्या कांड में वांछित था.वर्ष 2023 में करूआ निवासी डॉ. जितेन्द्र एवं कल्याणपुर के ज्योति ज्वेलर्स के संचालक साधु कुमार से मांगी गयी रंगदारी के मामले में का उदभेदन हुआ है. वर्ष 2021 में सकरा थाना क्षेत्र में सीएसपी संचालक के साथ की गयी लूट-पाट एवं हत्या सहित कुल चार लूट के मामलों में वांछित था.वर्ष 2022 में धनबाद में हुये मुुत्थुट फाईनेंस गोल्ड लूट, जमशेदपुर में हुई बैंक लूट तथा हरियाणा के भिवाडी में हुई एक्सिस बैंक लूट की घटना में भी वांछित था.इसके अतिरिक्त रमेश ठाकुर के अपराधिक इतिहास एवं अन्य कांडों में संलिप्ता के संबंध में पता लगाया जा रहा है. टीम में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, संजय कुमार पाण्डेय,. पुनि मुकेश कुमार, प्रभारी, डीआईयू शाखा, पुनि चन्द्रकांत गौरी, थानाध्यक्ष, पूसा थाना, पुनि विक्रम आचार्या थानाध्यक्ष, नगर थाना, पुनि राजन कुमार, थानाध्यक्ष, कल्याणपुर, पुअनि मुकेश कुमार सभी डीआईयू शाखा शामिल थे.