लिंग आधारित हिंसा के विरोध में बच्चों ने निकाली रैली

समस्तीपुर: नगर निगम क्षेत्र के जितवारपुर स्थित कृष्णा उच्च विद्यालय में लिंग आधार हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान पर शुक्रवार को स्कूली बच्चों के द्वारा जागरुकता रैली निकाली गयी. यह कार्यक्रम बाल विकास परियोजना द्वारा आयोजित किया गया. मौके पर बाल विकास परियोजना ग्रामीण के महिला पर्यवेक्षिका बबीता कुमारी ने बच्चों को लैगिंग असमानता के विरुद्ध शपथ दिलायी. महिला उत्पीड़न और हिंसा के विरुद्ध लागू कानूनों की जानकारी दी. घर जाकर महिलाओं के प्रति हो रही विभिन्न तरह की हिंसा जैसे भ्रुण हत्या, शिक्षा से वंचित रखना, बेटा पैदा करने के लिए अनुचित दवाब, आर्थिक हिंसा, मनोवैज्ञानिक हिंसा, दहेज उत्पीड़न आदि विषयों के खिलाफ आवाज उठाने का आह्वान किया. मौके पर सुमन कुमारी, आशा कुमारी, उषा कुमारी, विभा कुमारी, सिम्मी कुमारी, कौशल कुमार, फैयाज जमा मौजूद रहे.

error: Content is protected !!