लोडर रीपर से दब कर किशोर की मौत, सड़क जाम

समस्तीपुर : अपनी बहन के साथ साइकिल से लौट रहे किशोर की लोडर रीपर से दब कर शनिवार को मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने मोहिउद्दीननगर-महनार मुख्य पथ को करीब आठ घंटे तक जाम रखा. जिससे आवागमन में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. घटना दशहरा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय पीरगंज के समीप घटी. मोहिउद्दीननगर स्थित कोचिंग से एक ही साइकिल पर भाई-बहन घर लौट रहे थे. निर्माणाधीन एनएच 128 बी के कार्य में लगे लोडर रीपर की चपेट में भाई-बहन की साइकिल आ गयी. किशोर साइकिल सहित गिर पड़ा. उसकी बहन को चोटें आयी, लेकिन किशोर लोडर रीपर में दब गया. उससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. मृृतक विशनपुर बेड़ी गांव के मनोज राय का पुत्र मनीष कुमार (12) बताया गया है. घटना के बाद मृतक के परिजनों एवं स्थानीय लोगों ने आक्रोशित हो कर सड़क को जाम कर दिया. जिससे घंटों सड़क निर्माण का काम अवरुद्ध रहा. दूसरी ओर यात्रियों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. लोग मुआवजे और वाहन चालक पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. सूचना पर पहुंचे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रविशंकर प्रसाद, ओपी अध्यक्ष कृष्णचन्द्र भारती, मोहिउद्दीननगर थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद, एसआई सोनू कुमार, रणजीत शर्मा, विशद विश्वास, धीरेन्द्र कुमार, बीके सिंह, राकेश पासवान व सुजीत भगत, रविश कुमार सिंह, अमरेश कुमार सिंह उर्फ पिंटू सिंह, अमर कुमार, मनोज सिंह के आश्वासन के बाद जाम हटा.

error: Content is protected !!