लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन ने शुरू किया हस्ताक्षर अभियान

समस्तीपुर : आल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के केन्द्रीय कमेटी के आह्वान पर समस्तीपुर रेल मंडल के क्रू लाबी की ओर से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई. यह अभियान 18 जनवरी तक चलेगा. मंडल सचिव दयाशंकर राय ने बताया कि इसी के मद्देनजर समस्तीपुर मंडल के सभी लाबी पर सभी रनिंग स्टॉफ कर्मी भाग लेंगे. सरकार द्वारा संसद में दिये गये आश्वासन के 50 साल बीत जाने के बावजूद, अभी भी हम ट्रेन परिचालन में सुरक्षा को खतरे में डालते हुए लगातार 12, 16 और 20 घंटे काम करने के लिए मजबूर हैं. रनिंग स्टाफ के ड्यूटी घंटों को 8 घंटे तक सीमित किया जाये. हमें अन्य सभी श्रमिकों की तरह साप्ताहिक आराम की अनुमति दें. दुनिया भर में सभी श्रमिक, चाहे वे निजी या सरकारी क्षेत्र में काम करते हों, छह दिनों के काम के बाद एक दिन के आराम का आनंद लेते हैं. जो रेलवे कर्मचारी शनिवार और रविवार को दो दिन की साप्ताहिक छुट्टी का आनंद लेते हैं. उन्हें लगातार 63 घंटे मिलते हैं. रेलवे और अन्य सरकारी या निजी क्षेत्र के सभी फील्ड कर्मचारी 40 घंटे के साप्ताहिक आराम लेते हैं. लेकिन रेलवे में, लोको रनिंग स्टाफ को वैध निर्धारित आवधिक आराम से वंचित किया जाता है और साप्ताहिक विश्राम के रूप में केवल 22/30 घंटे की अनुमति देना जिसमें रेलवे द्वारा 16 घंटे की यात्रा/दैनिक विश्राम शामिल है, लागू वैधानिक प्रावधान के विरुद्ध है. प्रमुख मांग में सभी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन लागू किया जाये. एचपीसी के अनुसार अधिकतम ड्यूटी आठ घंटे किया जाये. रेलवे में निजीकरण बंद करने की मांग की. रात्रि ड्यूटी अधिकतम दो रात ही लेने की बात कही. 48 घंटे में मुख्यालय वापसी तथा अन्य स्थानीय समस्या शामिल हैं. मांगों पर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के समक्ष 18 जनवरी को धरना कार्यक्रम का आयोजन भी किया जायेगा.

error: Content is protected !!