समस्तीपुर : पटोरी पुलिस ने 9 फरवरी को हुई लूट की घटना का उद्भेदन कर लिया है. साथ ही घटना में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. थाना परिसर में रविवा रको डीएसपी रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि हलई ओपी के दरवा निवासी राहुल कुमार शर्मा शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन पर उतर कर अपने घर जाने के लगे. इसी क्रम में तीन मोटरसाइकिल सवार द्वारा जबरन बाइक पर बैठाकर धमौन जाने वाली रोड में मारपीट कर मोबाइल एवं बैग लूटने की घटना की गई थी. तकनीकी अनुसंधान के बाद घटना में शामिल महनार थाना क्षेत्र के हसनपुर नया टोला निवासी अरविंद राय एवं पटोरी थाना क्षेत्र के हेतनपुर निवासी नीतीश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि तीन अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था. घटना में शामिल तीसरे अपराधी पटोरी थाना के मोहनियापट्टी निवासी अक्कै की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त एक पल्सर मोटरसाइकिल व लूटी गई सैमसंग कंपनी का स्मार्टफोन मोबाइल बरामद हुआ है. छापामारी में थानाध्यक्ष कुणालचंद्र सिंह, पुअनि अरशद इमाम अंसारी, कर्मेंदु कुमार दत्ता, लालकृष्ण यादव व पुलिस बल के जवान शामिल थे.