लूटी गई पिकअप के साथ चार शातिर गिरफ्तार

समस्तीपुर : जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र के वरुणा पुल के समीप समस्तीपुर-पटना मुख्य मार्ग में बीते 13 दिसंबर की रात वाहन चालक से हथियार के बल पर पिकअप लूटने वाले चार शातिर बदमाशों को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पकड़े गये आरोपितों की पहचान सरायरंजन थाना के गंगासारा वार्ड 13 निवासी दुखन गिरि के पुत्र मिथुन गिरि, रायपुर बुजुर्ग गांव के अनिल पुरी के पुत्र रजनीश पुरी, ताजपुर थाना के सोंगर निवासी अरविंद गिरि के पुत्र रौशन गिरि, कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के विक्रमपुर बांदे निवासी नागेश्वर राय के पुत्र संजय कुमार के रुप में हुई है. आरोपितों के पास से पुलिस ने वाहन चालक से लूटी गई एक पिकअप के अलावे एक स्कार्पियो और तीन मोबाइल बरामद किया. रविवार को सदर अनुमंडल पुलिस कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए एएसपी संजय पाण्डेय ने मामले का पर्दाफाश किया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित एक संगठित गिरोह के बदमाश हैं जो क्षेत्र में लूटपाट व शराब तस्करी के धंधे में सक्रिय हैं. बीते 13 दिसंबर को सरायरंजन थाना क्षेत्र के वरुणा पुल के समीप घात लगाए बाइक व स्कार्पियो पर सवार उक्त आरोपितों ने जहानाबाद से नशामुक्त बिहार का 130 बंडल पंपलेट लेकर मधेपुरा उत्पाद थाना की ओर जा रही एक पिकअप को हथियार के बल पर लूट लिया. मामला संज्ञान में आने के बाद स्थानीय पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला सभी चेकपोस्ट और थानाध्यक्षों को सूचित किया गया. इसके उपरांत पुलिस टीम ने अपराधियों के भागने की दिशा में पीछा करते हुए कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के विक्रमपुर बांदे गांव पहुंची. जहां लूटी गई पिकअप और एक स्कार्पियो के साथ चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया. वहीं अन्य आरोपित अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले. पूछताछ में पकड़े गये आरोपितों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया और पुलिस को बताया कि पेशेवर संतोष सहनी गिरोह के सात बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. पकड़े गये सभी आरोपित अवैध शराब की तस्करी के धंधे से जुड़े हैं. घटना में संलिप्त अन्य आरोपितों की पहचान कर जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जायेगा. साथ ही जब्त स्कार्पियो के वाहन मालिक की भी पहचान की जा रही है. सूत्रों की मानें जब्त स्कार्पियो सरकारी कार्यालय में भी भाड़े पर उपयोग किया जाता था. पुलिस इसकी जांच कर रही है. छापेमारी में सरायरंजन थानाध्यक्ष पुअनि विकास कुमार आलोक, मुसरीघरारी थानाध्यक्ष फैजुल अंसारी, कर्पूरीग्राम थानाध्यक्ष संजय सिंह, पुअनि ओमप्रकाश कुमार, भानू प्रिया, डीआइयू शाखा के अमित कुमार, प्रिंस प्रशांत भारत समेत सशस्त्र बल मौजूद रहे.