समस्तीपुर : हलई ओपी के लड़ुआ पंचायत के एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत ट्रेन से कट कर होने की सूचना पहुंचते ही मृतक के घर मातमी सन्नाटा पसर गया है. मरने वालों में परिवार की एक महिला और उसके दो बच्चे शामिल हैं. मृतका की पहचान संजू दास की पत्नी बबीता देवी एवं उसके दो बच्चे संध्या कुमारी और विक्रांत कुमार के रूप में बतायी गयी है. स्थानीय लोगों का बताना है कि शनिवार को आरा के समीप एक रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में भाग लेने के लिए पूरा परिवार गया था. इसमें मृतका का पति, सास और ससुर फुदेनी दास भी शामिल थे. घटना के बारे में बताया जाता है कि ट्रेन पकड़ने के क्रम में यह घटना घटी. मृतका की गोद में डेढ़ साल का बेटा विक्रांत था. वहीं उसने अपनी तीन वर्षीय बच्ची संध्या की हाथ पकड़े हुए थी. इसी क्रम में ट्रेन की चपेट में आने से तीनों की मौत हो गई. घटना की जानकारी टोले में पहुंची कोहराम मच गया. अगल-बगल के लोग पीड़ित के दरवाजे पर पहुंचे. घटना के बारे में एक-दूसरे पूछताछ करने लगे. पूर्व वार्ड सदस्य संजय कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है. इसके बाद ही शव के आने की उम्मीद है. पूरा परिवार सदमे में है. टोले के लोग भी इस तरह के हादसे की सूचना से स्तब्ध हैं.