मधुबनी जिला कांग्रेस कार्यालय में उस समय अफरातफरी मच गई जब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम का आगमन हो रहा था. प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस द्वारा मनरेगा का नाम बदलने के खिलाफ रैली निकलने के लिए शरीक होना था. उसी दौरान जिला परिषद सदस्य मो ताजुद्दीन ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री शकील अहमद खान के खिलाफ नारेबाजी की. इसी बात को लेकर कुछ कांग्रेसी उग्र हो गए और पार्टी के झंडे से हमला कर दिया. उस दौरान प्रदेश अध्यक्ष नजारा देखते रहे.
