समस्तीपुर: सरायरंजन प्रखंड के सरायरंजन बाजार स्थित श्रवण टॉकीज के प्रांगण में गुरुवार को श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया. विदित हो कि सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन व शुभारंभ को लेकर वैदिक मंत्रोउच्चार व वैदिक विधि-विधान के साथ 151 कुमारी कन्याओं ने कलश शोभा यात्रा निकाली. शोभा यात्रा यज्ञ स्थल से चल कर सरायरंजन बाजार स्थित हनुमान मंदिर परिसर से जल लेकर हाई स्कूल सरायरंजन के रास्ते सरैया पुल, साहू टोल होते हुए पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंची. बताया जा रहा है कि युवराज आचार्य पुरुषोत्तम शरण दास 7 दिनों तक श्रीमद्भागवत कथा कहेंगे. श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन से क्षेत्र भक्तिमय बना हुआ है. यज्ञ एवं कलश शोभा यात्रा में श्रद्धालु श्रवण कुमार साह, मोनू कुमार, सोनू कुमार, टोनू कुमार, सूर्य नारायण शर्मा, राजेश्वर प्रसाद साह, शिव नारायण साह, रामचंद्र साह आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी.
महायज्ञ को ले निकली कलश शोभायात्रा
