मजदूर का शव आते ही गांव में पसरा मातम

समस्तीपुर बिथान प्रखंड के सखबा गांव के मजदूर रामवृक्ष मुखिया एवं उजान पंचायत के बटरडीहा गांव के मजदूर लुखो यादव की लाश कर्नाटक से हवाई जहाज द्वारा पटना एयरपोर्ट पर पहुंचा. वहां से बुधवार की देर रात्रि एंबुलेंस से लाश गांव पहुंचा. गुरुवार की सुबह दोनों मजदूर को उसके पुत्र ने मुखाग्नि दी. बताते चलें कि दोनों मजदूर कर्नाटक की एक कंपनी में काम करते थे. इसी दौरान सोमवार की शाम यह हादसा हो गया. घटना से इलाके का माहौल गमगीन हो गया है.

error: Content is protected !!