मांगों के समर्थन में एएनएम ने पीएचसी पर दिया धरना

समस्तीपुर: वारिसनगर प्रखण्ड मुख्यायल परिसर स्थित गोही पंचायत सरकार भवन में चल रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर एएनएम ने धरना दिया. इसका नेतृत्व संघ के नेता सह एएनएम संयुक्ता कुमारी ने किया. इसमें पुरानी पेंशन लागू करने, ठेका संविदा, आउटसोर्सिंग पर कार्यरत कर्मियों को नियमित करने आठवां पे कमीशन लागू करने सहित अन्य मांगों पर नारा बुलंद किया गया. संयुक्ता ने बताया कि बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के पूर्व निर्णय के आलोक में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. धरने में मुन्नी कुमारी, संगीता कुमारी, बबीता कुमारी, नीतू कुमारी, कलावती कुमारी, प्रभा कुमारी, मंजुला कुमारी, सुधा कुमारी, रेखा सिन्हा, ज्योति कुमारी, राज कुमारी देवी आदि एएनएम शामिल थीं.

error: Content is protected !!