समस्तीपुर – खेल युवाओं के स्वस्थ्य मनोरंजन के साथ साथ आत्मगल बढ़ाने वाला सबसे अच्छा साधन है.सार्थक सोच, स्वस्थ मानसिकता व आपसी भाईचारे के साथ युवा समाज व देश की तरक्की में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.यह बातें हाई स्कूल बोचहा के खेल मैदान में मंगलवार को स्व. रामउदगार सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल के उपरांत पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य मुख्य अतिथि विधायक राजेश कुमार सिंह ने कही. फाइनल मुकाबला मऊ व दलसिंहसराय बीच खेला गया. जिसमें मऊ की टीम ने कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करती हुई मऊ की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनायी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दलसिंहसराय की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 15 ओवर में 197 रन बनाकर फाइनल मुकाबला जीत कर विजेता बनने में कामयाब रही. अंपायर की भूमिका शंभू सिंह व संतोष पटेल ने निभाई. टूर्नामेंट कमेटी की ओर से दलसिंहसराय के खिलाड़ी कुणाल कुमार को मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार राम लखन को दिया गया. विजेता टीम को विधायक राजेश कुमार सिंह व उपविजेता टीम को राजकपूर ने ट्रॉफी प्रदान की.इस मौके पर धर्मेंद्र साह,मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह,संजीव जायसवाल,जितेंद्र सिंह,सत्येंद्र सिंह,मनोज सिंह,मिंटू सिंह,विश्वजीत सहित दर्जनों खेल प्रेमी थे.