समस्तीपुर: जिले के दलसिंहसराय शहर के राष्ट्रीय उच्च पथ स्थित टीवीएस मोटर के अधिकृत विक्रेता शकुंतला टीवीएस में बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार तथा गन्ना उद्योग मंत्री आलोक मेहता ने टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर का विधिवत रूप से अनावरण किया. श्री मेहता ने मीडिया से बात करते क्रम में बताया कि हमारी सरकार इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर भी काम कर रही है जैसे फेम थ्री स्कीम लागू करने की तैयारी जोरों से चल रहीं है. जिससे सस्ते हो सकते हैं इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन. बताते चले कि कंपनी ने इस स्कूटर को 2012 ऑटो एक्सपो में पहली बार पेश किया था. इस स्कूटर की ऑन-रोड प्राइस 1.55 लाख रुपये है. स्कूटर के लॉन्चिंग इवेंट पर शकुंतला टीवीएस के प्रबंधक राज दीपक ने कहा कि टीवीएस मोटर सभी इनोवेशन ग्राहकों को ध्यान में रखकर करती है. हमारा फोकस देश के ‘ग्रीन और कनेक्टेड’ यूथ पर है. हम अपने ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ सर्विस प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक एडवांस ड्राइवट्रेन और नेक्स्ट जनरेशन टीवीएस स्मार्टएक्सकनेक्ट प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. इसमें स्मार्टएक्सकनेक्ट कनेक्टेड टेक, एलइडी डीआरएल के साथ एलइडी हेडलैम्प और टेललैम्प दिये हैं. अनावरण के मौके पर शोरूम के सीनियर मैनेजर राज शेखर, शुभम कुमार, रमेश सिंह, नंद किशोर महतो, सुनील केजरीवाल, अजीत राजा पोद्दार, लालबाबू सिंह, शंभूनाथ राय, धर्मेंद्र, जसीम, नौशाद, एजाजुल रहमान मौजूद थे.