मानवीय शतरंज की विसात पर मोहरे के रूप मे बच्चे

समस्तीपुर : सिटी सेन्ट्रल स्कूल की जितवारिया, मोहनपुर रोड, भूइंधारा, नकटा व मूसापुर में मानव शतरंज का आयोजन किया गया. इस पर बच्चे काले और उजले मोहरे के रूप में मनमोहक लग रहे थे. अवसर था विद्यालय जारी साप्ताहिक इंटर हाउस शतरंज प्रतियोगिता का. विद्यालय के निदेशक संजीव कुमार पांडेय ने कहा कि इस प्रकार के खेल से बच्चों में क्रियात्माक और रचनात्मक विकास होता है. शतरंज कठिन परिस्थिति में भी शांत रहना सिखाता है. प्रतियोगिता में अभिषेक, उद्धव, कृष, पृथ्वी, प्रिंस, बॉबी, हिमांशु, रिशु, अनुराधा, आशीष, प्रतीक, कुणाल, शुभम, पुष्प, आदित्य, सुशांत आदि छात्रों ने भाग लिया. सिवान्त, शिवम्, आदित्य, उत्सव, संकल्प पुष्प ने खेल को सफल बनाने में सहयोग किया. कार्यक्रम में वरीय प्राचार्य सीके ठाकुर, प्राचार्य मनीष कुमार, कविथा एम. करुणाकरण, निशांत कुमार, तन्मय चक्रवर्ती, रुपांजलि कुमारी, शैक्षणिक प्रभारी रोहित राज, राधेश्याम ठाकुर, शंकर मिश्रा, अंशुराज, राम प्रवेश, अभिलाषा, कुमार शशांक, आशा कुमारी, ऋतिक राज, मनीषा कुमारी, अतुल, अविनाश, संदीप, अर्जुन, मनीष भारद्वाज, फैयाज़, शिवेश आदि शिक्षक उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!